Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर-अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी की गई है। 23 फरवरी से 3 मार्च, 2024 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। पोर्टल पर त्रुटि सुधार के लिये विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक 24 फरवरी से 5 मार्च तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केन्द्रों में सत्यापन करा सकेंगे। आरटीई के तहत 7 मार्च, 2024 को पारदर्शी रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी आयोजित करते हुए आवेदकों को स्कूल आवंटित किया जायेगा। आवेदकों को एसएमएस से भी सूचित किया जायेगा। लॉटरी में चयनित आवेदक 11 मार्च से 19 मार्च, 2024 तक आवंटन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश पा सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्रायवेट स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जायेगी। प्रथम चरण की प्रक्रिया समाप्त होते ही द्वितीय चरण में प्रवेश के लिये प्रक्रिया शुरू की जायेगी। पोर्टल पर 21 मार्च, 2024 को रिक्त सीटों को प्रदर्शित किया जायेगा। द्वितीय चरण में 22 से 26 मार्च तक स्कूलों की च्वाइस अपडेट की जा सकेगी। द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी 28 मार्च को होगी और स्कूलों का आवंटन किया जायेगा। द्वितीय चरण में लॉटरी से चयनित आवेदक 30 मार्च से 5 अप्रैल, 2024 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा पशुपालन विशेषकर बकरी पालन पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है। उद्यमिता भवन अरेरा हिल्स भोपाल में 26 से 29 फरवरी तक आयोजित प्रशिक्षण में पशुपालन से संबंधित स्वरोजगार, नियम-प्रक्रियाओं और शासकीय योजनाओं जब तरीके से पशुपालन कैसे करें, इस संबंध में विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इच्छुक व्यक्तियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा। पशुपालन पर आधारित स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए सेडमैप में 9301389062 पर सम्पर्क कर सकते हैं।       

म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में पन्ना जिले के लिए चयनित 88 पटवारियों की नियुक्ति की कार्यवाही की जाना है। इसके पूर्व चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण और सत्यापन का कार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में शनिवार, 24 फरवरी को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को वांछित दस्तावेजों की मूल प्रति और दो स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ अनिवार्य रूप से निर्धारित स्थल पर स्वयं उपस्थित होने तथा एमपी आॅनलाइन पर प्रोफाइल क्रिएट कर संबंधित दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में भी सूचित किया गया है।  चयनित पटवारियों को दस्तावेज परीक्षण के लिए मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र सहित मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाणन के लिए कक्षा 10वीं की अंकसूची अथवा जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सीपीसीटी परीक्षा स्कोर कार्ड तथा आवश्यक होने पर जाति प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक होने संबंधी प्रमाण पत्र, बोनस अंक संबंधी प्रमाण पत्र, संविदाकर्मी वर्ग में चयनित होने की स्थिति में जरूरी प्रमाण पत्र और आयु सीमा में लाभ संबंधी प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना जरूरी है। 

Transcript Unavailable.

भीषण शीत लहर के चलते कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित पन्ना जिले में इन दिनों चल रही शीतलहर व घने कोहरे की वजह से भीषण ठंड पड़ रही है। जिसका असर शुक्रवार के दिन ज्यादा बढ़ गया है। सुबह से जिले में घना कोहरा छाया रहा और आसमान से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। ठिठुरन इतनी ज्यादा रही कि लोग घर से बाहर बहुत कम निकल रहे हैं। वहीं व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। सड़कें सुनी नजर आ रही है देर शाम बारिस भी हुई। प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय ने जिले में शीतलहर एवं वर्षा के कारण विद्यालयों के प्रतिनिधि एवं अभिभावकों की चर्चा उपरांत तथा संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से सहमति की प्रत्याशा में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिवस का अवकाश घोषित किया है। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक और माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए 5 एवं 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। कर्मचारियों को विद्यालय में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर से निर्धारित विभिन्न परीक्षाएं भी समय पर आयोजित होंगी। उक्तादेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय सहित आईसीएससी एवं सीबीएससी व अन्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध शालाओं पर प्रभावशील होगा। दरअसल पन्ना जिले में पिछले चार पांच दिन से ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है। गुरुवार को आसमान में घना कोहरा छाया रहा और शुक्रवार की सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण लोग सड़कों पर वाहनों की लाइट जलाकर चल रहे हैं। लगातार गिरते तापमान की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है और ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग घरों से बहुत काम निकल रहे हैं। साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.