अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर भू -राजस्व संहिता एवं कॉलोनी विकास नियमों के तहत करें कार्यवाही, कलेक्टर श्री प्रसाद ने कॉलोनी सेल की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कॉलोनी सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध कॉलोनियों पर नियमानुसार कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र की अवैध कॉलोनीयों को चिन्हांकित कर भू -राजस्व संहिता एवं शासन के कॉलोनी विकास नियमों के आधार पर नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करनें की हिदायत दी गई।
साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से गति दिवस विधानसभा में प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट में पन्ना विधानसभा क्षेत्र में 6 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी तहत जनपद पंचायत अजयगढ़ में छानिया पुरवा शेर रहूनी मार्ग धर्मपुर से परनिया पूर्व मार्ग हरनामपुर रोड से गडरिया पूर्व मार्ग और घुमानगंज से मोहरी मार्ग तथा जनपद पन्ना अंतर्गत पाठक मुख्य सड़क से जालम सिंह के घर और लक्ष्मीपुर से आम्ही मार्ग तक की स्वीकृति मिली है बताया गया है कि पन्ना विधानसभा के विकास के लिए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह संकल्प थे सड़क निर्माण की स्वीकृति से जनता में हर्ष व्याप्त थे
सरकार द्वारा नवनी आबकारी नीति अंतर्गत पन्ना जिले की 16 समूह शराब दुकानों के निष्पादन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें 17 फरवरी तक 9 समूह द्वारा 15% राशि बढ़ाकर दुकानों का नवीनीकरण कर लिया गया है तथा शेष सात समूह दुकानों का नवीनीकरण नहीं हुआ है जिन दुकानों का नवीनीकरण हो गया है उनमें मोहन पूर्वक धर्मपुर बरियारपुर जाजपुर अमानगंज मोहंद्रा रायपुर साइन नगर तथा टिकरिया शामिल है एवं जिन समूह दुकानों को लॉटरी के माध्यम से नवीनीकरण करना शेष है उनमें बनी सागर पन्ना पवई गुनौर देवेंद्र नगर सलेहा अजयगढ़ तथा मरला आबकारी निरीक्षक मुकेश पांडे ने बताया कि शासन द्वारा आरक्षित मूल्य के 47. 65% हो चुका है जबकि पूरे जिले के नवीनीकरण के लिए 75 प्रतिशत जरूरी है
अजयगढ में पशुपालन विभाग की पशुग्राम की आवंटित 39 एकड़ सरकारी जमीन को भूमाफियो ने बेचा दिया सरकारी जमीन बेच कर शासन को करोड़ो रुपए का लगया चूना लग गया है अजयगढ नगर परिषद ओर पन्ना रजिस्टार विभाग की भूमिका संदेह के दायरे में देखी जा रही है अजयगढ के कई व्हाइट-कॉलर लोग शामिल बताए जा रहे हैं अधिकारियों के ऊपर निष्पक्ष जांच ना करने का दवाओ मामले को ठंडे बस्ते में लेजाने की कीमत लगाई जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है अब देखना यह होगा कि कब तक इन भू माफिया के ऊपर कारवाई की जाती है
हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। दोस्तों, उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
नगर पालिका के सामने सफाई कर्मचारी की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है दलित युवक पन्ना नगर पालिका का कर्मचारी बताया जा रहा है। बतादे की क्लोजिंग माह की वजह से देसी शराब की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है। जिससे कुछ शराबी डबल डोज लेकर घूम रहे हैं। बताया जा रहा उक्त सफाई कर्मी गोविंदा डोंगर नसे की हालत में था जो बल्देव मंदिर आए राहगीरों से अभद्रता कर रहा था जिसके चलते लोगों ने उसकी पिटाई कर दी जिसका लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो नगर पालिका के पास का ही बताया जा रहा है।
हम सभी रोज़ाना स्वास्थ्य और बीमारियों से जुड़ी कई अफवाहें या गलत धारणाएं सुनते है। कई बार उन गलत बातों पर यकीन कर अपना भी लेते हैं। लेकिन अब हम जानेंगे उनकी हकीकत के बारे में, वो भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद से, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में। याद रखिए, हमारा उद्देश्य किसी बीमारी का इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना है। सेहत और बीमारी को लेकर अगर आपने भी कोई गलत बात या अफवाह सुनी है, तो फ़ोन में नंबर 3 दबाकर हमें ज़रूर बताएं। हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से जानेंगे उन गलत बातों की वास्तविकता, कार्यक्रम सेहत की सच्चाई में।
देवेंद्र नगर। देश भर के जैन धर्मावलंबियों के सबसे बड़े,प्रतिष्ठित और कठोर तपस्या के लिए प्रसिद्ध आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 18 फरवरी 24 को तड़के कोई ढाई बजे समतापूर्वक समाधिमरण हो गया।वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।आचार्य श्री के बिछोह से व्यथित नगर की समस्त जैन समाज ने अपने अपने कारोबार बंद रख कर उन्हें अपनी अश्रुपूरित विनयांजलि अर्पित की। देवेंद्र नगर जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ, डोंगरगढ़ में प्रवासरत थे, जहां कुछ दिन से उनकी सेहत अच्छी नहीं चल रही थी।इसे देखते हुए उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए समतापूर्वक समाधिमरण का निर्णय लिया।वे पिछले तीन दिन से निर्जल उपवास कर रहे थे।अंततः 18 फरवरी 24 की अल सुबह करीब ढाई बजे उन्होंने अपनी नश्वर देह त्याग कर मोक्ष मार्ग की ओर प्रस्थान किया।रविवार को दोपहर 1 बजे से उनकी डोल यात्रा डोंगरगढ़ में भारी जनसमुदाय के बीच निकली और धार्मिक विधि विधान के साथ इनके अंतिम संस्कार की क्रियाएं संपन्न हुई।इस डोल यात्रा में देश के कोने कोने से आचार्यश्री के भक्तगण बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ पहुंचे थे।
हमारे समाज में कुछ ऐसी मान्यताएं प्रचलित है जिन्हें अंधविश्वास कहा जाता है हालांकि कुछ लोगों के लिए यह आस्था का सवाल हो सकता है। इन मान्यताओं के कारण भारत की अधिकांश जनता अपने मन में वहम पालकर जीवन जीती है। निर्णयहीन होकर किसी अनहोनी की आशंका से डरी हुई रहती है और धर्मभीरू बन जाती है। मेरा अनुभव कहता है जो लोग अंधविश्वासों को मानते हैं वह डरे हुए ही जीवन गुजार देते हैं लेकिन साहसी लोग अपनी बुद्धि और समझ पर भरोसा करते हैं। आज हम बात करेंगे सामाजिक मान्यताएं और अंधविश्वास पर। समाज में ढ़ेरों मान्यताएं है जिनमें से कुछ को हम अपने संस्कृति का हिस्सा मानते है। तो ऐसे मान्यताएं है जो लोक परंपरा और स्थानीय लोगों की स्वीकोरोक्ति पर आधारित है हालांकि इनमें कुछ विश्वासों को अनुभव पर आधारित माना जाता है ।