सुने आज के भाव

मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिला से प्यारे कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनको इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है

पिपरिया सहलावन पीएचई विभाग के द्वारा जगह-जगह बनाए चैंबर अब तक नहीं किए बंद, हादसे का अंदेशा कटनी जिले के ढिमरखेडा तहसील क्षेत्र के पिपरिया सहलावन में पीएचई विभाग की ग्रामवासियों के घर घर तक पानी पहुंचाने जलजीवन मिशन योजना के तहत पिपरिया सहलावन में निर्माण कार्य कराया जा -रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम की सड़कों के बीच जगह-जगह गड्ढे खोदकर चैंबर बनाए गए हैं लेकिन उन्हें अब तक बंद नहीं किया गया है। ग्राम में चौधरी मोहल्ले की ओर जाने वाले मार्ग सहित अन्य स्थानों पर दस दिन से भी ज्यादा का समय बीतने के बावजूद चैंबर बंद नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों के साथ हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।

देवगांव आज भी पीने के पानी की किल्लत शिकायतो पर अधिकारियों पर कोई असर नही रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत देवगाव में ग्रामीण अभी से पीने के पानी को परेशान है ग्रामीणों का कहना है की कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है लेकिन ग्रामीणों हमेशा अधिकारियों का आश्वासन ही हाथ लगा है, ग्रामीणों ने बताया है की यहां पर लाखो की लागत से नल जल योजना के तहत पानी की टंकी भी बनाई गई है लेकिन वह भी सोपिस बनी है आज तक चालू नही हुई और ग्रामीणो कोसो दूर से पीने का पानी लाते है और अपना गुराजा कर रहे हैं ये पूरा मामला रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र के देवगांव का है

टोला गाव में अज्ञात कारणों से महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत टोला में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे महिला की हालत गंभीर हो गई घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने तत्काल उपचार के लिए महिला को रीठी स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, घटना में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है की महिला ने किन परिस्थितियों के चलते ज़हरीले पदार्थ का सेवन किया है मामले पर पुलिस जांच कर रही है बता दे यह घटना कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत टोला की है जहां अज्ञात कारणों के चलते महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे रीठी स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है

भेड़ागांव में अरंडी के बीज खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती अरंडी के बीज खाने से आधा दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं बीमार बच्चों के परिजनों सभी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है सभी बच्चे स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र भेड़ा ग्राम के निवासी है परिजनों ने बताया इन दोनों बच्चो के साथ कई अन्य बच्चों ने भी अरंडी के बीजों का सेवन किया है जिसकी तलाश के लिए स्लीमनाबाद थाने में सूचना दी गई इन बीमार हुए बच्चों में से एक के परिजन प्रीतम चौधरी ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं और शाम के वक्त उनकी पत्नी ने बताया कि उनके बच्चे उल्टी दस्त कर रहे थे जिस सूचना पर वह तत्काल घर पहुंचे और बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया की उन्होंने अरंडी के बीजों का खा लिया है प्रीतम चौधरी ने यह भी बताया कि ग्राम के 4 से 5 बच्चो ने भी अरंडी के बीजों को खाया है।

01 सकरिया हवाई पट्टी से टकराई तेज रफ्तार कार रेस्क्यू कर चालक को निकाला। शराब के नशे में वाहन चला रहा था चालक कार हुई चकनाचूर। सकरिया हवाई पट्टी से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक ओर एक महिला कार में बुरी तरह फस गई जिन्हें समाजसेवियों और राहगीरों की मदद से रेस्क्यू करके बाहर निकल गया और हंड्रेड डायल की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां महिला का अभी कोई भी पता नहीं चल पाया है और चालक का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है बताया जा रहा है कि सतीश कुमार कनोजिया उम्र 33 वर्ष निवासी इलाहबाद जो पन्ना की ओर आ रहा था जो अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किए हुए था और एक अज्ञात महिला को भी साथ में बिठाये हुए था जिसकी कार अनियंत्रित होकर सकरिया हवाई पट्टी से टकरा गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं घायल का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है जिसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं वहीं महिला का अभी पता नहीं चल पाया है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए उप निरीक्षक संजय सिंह जादौन ने क्या कहा आप भी सुने।

कटनी में श्रीमद् भागवत कथा धार्मिक आयोजन हेतु भव्य ऐतिहासिक कलश यात्रा घंटाघर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में दिववय दरबार श्रीमद भागवत कथा का बैनर अश्वरोही ध्वज लेकर सबसे आगे चल रहे थे।इसके पीछे 500महिलाएं पीली साडियों में कलश लेकर चर रही थी।कथा के यजमान प्रवीण बजाज पप्पू भैया संगीता बजाज राहुल बजाज श्रीमदभागवत कथा पालकी में भगवान को लेकर चल रहे थे।महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं पार्षद गण और हजारों के संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल थे। शोभायात्रा में संजू नाकरा एवं नंदू खंताल द्बारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुति पर मेरठ से आये भगवान श्रीकृष्ण राधा की वेशभूषा पर कलाकारों द्बारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति की गयी।शोभायात्रा मार्ग में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्बारा महाराज श्रीऋषि कृष्णा शास्त्री का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया एवं स्वागत सत्कार किया।शोभायात्रा सराफा बाजार, कपड़ा बाजार, सिल्वर टिकियामल चौराहा, और गर्ग चौराहा खिरहनी फाटक से होकर राहुल बाग पहुंची

हत्या की घटना से पनपा आक्रोश परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन आरोपियों के घर बुल्डोजर चलवाने की रखी मांग कटनी तीन दिन से लापता युवक की कार पहले तो विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के पूछी फाटक के आगे स्थित अलोपा माई मंदिर के समीप तालाब की मेड़ पर लावारिस हालत में मिली और उसके बाद युवक का शव झुकेही के समीप जंगल से होकर निकली सूखी नहर में पाई गई मृतक कैमोर थाना क्षेत्र के ग्राम अमेहटा का निवासी है जो तीन दिन से लापता था जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा गुरूवार की सुबह कैमोर थाने में दर्ज कराई गई थी इसके बाद परिजन कैमोर थाने पहुंचे और युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई आरोपियों ने हत्या करके नहर में फेका शव एसपी अभिजीत कुमार रंजन से दिशा निर्देश प्राप्त करने के साथ ही एडिशनल एसपी मनोज केड़िया एवं एसडीओपी केपी सिंह के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने उपनिरीक्षक दिनेश करोसिया, प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल आदि की टीम के साथ तलाश शुरू की जिस दौरान युवक की लाश झुकेही चैकी अंतर्गत जंगल में सूखी नहर के अंदर पाई गई। युवक के सिर पर चोट के निशान थे जिससे प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का सामने आया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की हत्या सिर पर पत्थर मारकर व गला दबाकर की गई है रोड में शव रखकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम परिजन शव लेकर ग्राम अमेहटा पहुंचे जिसके बाद ग्रामीणों ने रोड में शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया

अज्ञात ट्रक ने मारी पिकअप को टक्कर स्लीमनाबाद निवासी पिकअप चालक की घटनास्थल पर मौत एक अन्य घायल, झुकेही के पास हुई घटना मुर्गियों से लोड एक पिकअप को अज्ञात ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी हादसे में घटना स्थल पर ही पिकअप चालक जो स्लीमनबबाद निवासी है जिसकी मौत हो गई है जबकि उसका एक अन्य सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पिकअप चालक स्लीमनाबाद निवासी बताया गया है है पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरु कर दि है