प्रत्येक रविवार को स्थान शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर। महाविधालय पन्ना में मुख्य मंत्री सामुदायिक नेतृत्वक्षमता विकास कार्यक्रम के तहत संपर्क कक्षाएं संचालित की जाती हैं जिसमे उन्हें अपनि चयनित प्रयोग शालाओं में किस प्रकार गतिविधियां करनाहै ताकि उनकी नेतृत्व क्षमताओं का विकास हो सके उसका प्रशिक्षण परामर्शदाताओं द्वारा दिया जाता है, साथ ही आगामी दिवसों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है।

पन्ना शहर में कुछ दिनों से मौसम का बदलाव हो गया है जिसमें ठंड पुनः वापस शहर में आ गई है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पन्ना। जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के जंगल वन कर्मियों की सांठगांठ से हीरा माफियाओं के द्वारा दिन-रात खोखले किये जा रहे हैं। अब तक सूत्रों से प्राप्त जानकारी और फोटो के आधार पर समाचार प्रकाशित होते थे जिस पर वन विभाग के डीएफओ, एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड के द्वारा खबरों को जांच के नाम पर झुठला दिया जाता था। लेकिन जब मीडिया की टीम ने स्वयं जंगलों में पहुंचकर तहकीकात की तो आंखें फटी की फटी रह गई। पहले तो केवल भियारानी, सरकोहा और रानीपुर के जंगलों में अवैध हीरा खदानों की सूचना मिलती थी। लेकिन मौके पर पहुंच कर देखने पर भिवारानी के साथ- साथ मांझा बीट-बी, कुदरैया, चैरई की भाठिया सहित विश्रामगंज क्षेत्र और बफर जोन के जंगलों तक दिन-रात अवैध हीरा खदानें चल रही है। 18 फरवरी को मीडिया की टीम वन परिक्षेत्र विश्रामगंज की टगरा बीट अंतर्गत भियारानी के जंगल में पहुंचे जहां जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो खींचकर अधिकारियों को भेजे जिनके द्वारा कार्रवाई का आस्वापन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। मांझा बीट बी में अंधाधुंध।

Transcript Unavailable.

Kisanon par aaya aaphad

राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर स्थान लवकुश वाटिका में दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा रंगारग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम दौड़ कूद की 12 विधाओं का हुआ आयोजन जिसमे पुरुस्कारों की व्यवस्था जिले के वरिष्ठ समाजसेवी श्री एम एल विश्वकर्मा जी के द्वारा संदीप बुक डिपो देवेंद्र नगर के सहयोग से की गई। ऊक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मति आशा गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ceo संघ प्रिय जी के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, भारतीय मजदूर संघ से विनोद तिवारी, जगदीश जडिया,जिला शिक्षा विभाग से डीपीसी श्री गुप्ता जी के साथ सहायक यंत्री अरविंद सिंह गौर जी की गरिमामई उपस्थिति रही।