बोलेरो कार और बाइक दोनों की टक्कर,बाइक सवार 2 युवकों की मौत,पटेरा रैपुरा मार्ग की घटना। पटेरा रैपुरा मार्ग पर बोलेरो कार और बाइक की टक्कर हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। घटना में बाइक सवार 2 युवकों की मौत गई मृतकों की पहचान छोटू उर्फ रजनीश पटेल निवासी कंचनपुरी स्लिमनाबाद के रूप में हुई है वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है पुलिस अज्ञात मृतक की शिनाख्त कर रही है एवं घटनाक्रम की जांच शूरू की है,घटना में बोलेरो कार भी क्षतिग्रस्त हुई है!