कॉम्बिंग गश्त एवं रोड पेट्रोलिंग के दौरान कुठला पुलिस ने पकड़ा गांजा कटनी।। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टीम गठित की ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ की गई । जिसमें रात्रि को कॉम्बिंग गश्त एवं रोड पेट्रोलिंग के दौरान कुठला पुलिस को लमतरा बायपास ब्रिंज के ऊपर मोटर मोटर साइकिल क्रमांक MP21ZA0148 में दो व्यक्ति एक काले रंग का पिट्टू बैग लिये हुए चाका तरफ आते दिखे जिन्हे पुलिस व्दारा रोका कर वाहन चालक का नाम पता और सामान की तालासी ली गईं। जिसमे भूपत पटेल पिता मुन्नी लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 3 नदी के पास बसाडी एवं आनंद पटेल पिता पूनम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 नदी के पास ग्राम बसाडी थाना बडवारा के पास सें काले रंग के पिटू बैग मे 3 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया जिसकी बाजार मूल्य 45000 रूपया का होना पाया गया