शहर की सड़कों चौराहों एवं व्यावसायिक रहवासी इलाके में मवेशियों का जमावाड़ा निगम की हाका टीम नदारत हादसे की आशंका कटनी शहर के कई मार्गों में आवारा मवेशियों का जम घट रहता है लोग स्वयं के पालतू जानवर बाधने को तैयार नहीं है स्टेशन रोड बस स्टैंड घंटाघर एवं अन्य सड़कों पर गौवंश देखने को मिलते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को भी नुकसान करते हैं निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते कटनी शहर की सड़कें गौशाला में तब्दील हो गई हैं. शहर से लगे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा मिशन चौक, भितरी व्यावसायिक बाजार मार्गों में दिन भर मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है. जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं जाम की भी स्थिति बनी रहती है. कभी तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से मवेशी घायल हो रहे हैं. वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो रहे हैं.