नगर पालिका के सामने सफाई कर्मचारी की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है दलित युवक पन्ना नगर पालिका का कर्मचारी बताया जा रहा है। बतादे की क्लोजिंग माह की वजह से देसी शराब की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है। जिससे कुछ शराबी डबल डोज लेकर घूम रहे हैं। बताया जा रहा उक्त सफाई कर्मी गोविंदा डोंगर नसे की हालत में था जो बल्देव मंदिर आए राहगीरों से अभद्रता कर रहा था जिसके चलते लोगों ने उसकी पिटाई कर दी जिसका लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो नगर पालिका के पास का ही बताया जा रहा है।