ऐतिहासिक महेंद्र भवन बना नशेड़ियों शराबियों का अड्डा हम आपको बता दें कि यह महेंद्र भवन विरासत पन्ना महाराज की है यहां पर कलेक्ट्रेट कचहरी लगा करती थी और यहीं पर कलेक्ट्रेट भवन के अंदर माता फूला देवी का मंदिर है और शिव शंकर भी विराजमान है रोज यहां पर भक्त गण दर्शन करने नित्य प्रतिदिन आते हैं जिनमें महिलाएं बुजुर्ग रहते हैं दिनदहाड़े खुले में बैठकर यहां पर शराबी शराब पीते हैं और गंजेड़ी गांजा पीते देखे जाते हैं चारों तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है भक्तगणों का कहना है कि हम लोग जब दर्शन करने आते हैं तो उसे यहां पर सुबह 5:00 से ही लोग शराब पीना चालू कर देते हैं