पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेष अनुसार विशेष यातायात जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस. थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार व ट्राफिक पुलिस स्टाफ द्वारा किड्जी स्कूल पन्ना के बच्चों के बीच रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सतना के जादूगर के द्वारा बच्चों को यातायात नियमों को नाटकीय ढंग से समझाते हुये बच्चों को कलात्मक ढंग से जादूगरी के करतब भी दिखाए जिसका बच्चों ने खूब आनन्द लिया। थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईस देते हुये ट्राफिक रूल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि अधिकतर लोग हेलमेट व सीटबेल्ट नहीं लगाने से दुर्घटना में नुकसान उठाते हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट न लगाने से सिर की चोट के कारण एक्सीडेण्ट में मृत्यु की संभावना रहती है। हेलमेट सिर की सुरक्षा करता है, इसलिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाना चाहिए। इसी प्रकार चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाएं, यह एक्सीडेण्ट में कार के एयरबेग खुलने में सहायक एवं सीट से बांधे रखता है। कार्यक्रम के बाद बच्चों को थाना यातायात परिषर में ट्रैफिक सिग्नल पार्क का भ्रमण करवाया गया।