पन्ना जिले में मौसम ने एक बार फिर बदली करवट कोहरा और धुंध के कारण आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी दिन में ही जलाए हुए हैं लोग अपनी गाड़ियों की लाइट नहीं दिख रहा पास का भी खेती खड़ी है बर्बादी की कगार पर कोहरे के कारण जनजीवन हुआ प्रभावित लोगों का कहना है कि कुछ क्षेत्र में पन्ना जिले के पहले फसल बर्बाद हो गई है और जो बची कुची है यह कोहरा मे बर्बाद हो रही है किसान फसल को बच्चों की तरह पालता है कह सकते हैं इस मौसम के बिगड़ने से बुंदेलखंड पन्ना के किसान बर्बादी की कगार पर खड़े हुए हैं