पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम कटन के देसी शराब ठेका में पानी के भाव शराब बिक रही है। जिससे एक क्वार्टर शराब पीने वाले तीन-तीन क्वार्टर ठोक रहे हैं। वहीं कुछ लोग मिलावट की आशंका से परेशान है। बताया गया है कि ₹100 और ₹80 में बिकने वाला देसी प्लेन मदिरा का क्वार्टर यहां ₹100 में तीन बेचे जा रहे हैं। मामले की तहकीकात करने पर पता चला कि 31 मार्च को शराब के ठेका की तिथि पूर्ण हो जाना है। उसके बाद नए ठेकेदार को हैंडोवर करना पड़ेगा। स्टॉक खत्म करने के लिए वर्तमान ठेकेदार के द्वारा पानी के भाव शराब बेची जा रही है। जो कि नियम विरुद्ध है। आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय से बात करने पर बताया गया कि एमआरपी और एमएसपी से कम या ज्यादा दाम में शराब बेचना कानून जुर्म है। और ऐसा करने वालों पर कार्यवाही जरूर की जाएगी, वहीं दूसरी ओर कटन क्षेत्र के लोग इस बात से परेशान है कि कहीं सस्ती शराब के चक्कर में अधिक शराब का सेवन किसी के लिए जान पर भारी ना बंद पड़ जाए। लेकिन ठेकेदार को इससे कोई सरोकार नहीं है। वह अपना माल खपाने के चक्कर में है। अब देखना यह होगा कि आबकारी विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।