बकलेहटा में पुरानी रंजिश के चलते स्कूली आटो में गांव के व्यक्ति ने चलाए पत्थर तीन बच्चे घायल कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकलेहटा में पुरानी रंजिश के चलते स्कूली आटो में गांव के ही एक व्यक्ति पत्थर से हमला कर दिया जिससे तीन बच्चे घायल हो गए घटना पर घायल बच्चो को उपचार के लिए असपताल भेजा गया वही पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है बता दें यह मामला कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकलेहटा का है