सुनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गांव में बिक रही अवैध शराब और आबकारी नियंत्रण विभाग कुछ पाव शराब पड़कर लूट रहा वाहवाही सुनवानी थाने में अवैध शराब बिक्री की, महिलाओं ने कुछ दिन पूर्व की थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई हम आपको बता दें कि अवैध शराब की शिकायत आमतौर होती रहती हैं पर मामला जब गंभीर हो जाता है जब इसकी शिकायत जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधि द्वारा की जाने लगे और उसके बाद भी यदि शराब बिक्री बंद नहीं होती है तो कहीं ना कहीं साठ गाठ की ओर इशारा करती है आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तकरीबन एक दर्जन महिलाएं शिकायत करने पहुंची कि हमारे गांव गढ़ी करहिया में अवैध शराब बिक्री इतनी जोरों पर है कि हम लोगों का रहना और गली से गुजरा दुबर हो गया है और गांव में आए दिन शराब पीकर झगड़ा आम बात हो गई और इसकी शिकायत हमने पूर्व में सुनवानी थाने में की थी पर थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और आज भी गांव के व्यक्ति द्वारा अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है महिलाएं पन्ना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और कहां की- गांव में आसानी से शराब मिलने के कारण ग्रामीण शराब का सेवन अधिक करने लगे है, जिससे छोटी-छोटी बात पर बहस होती है और बात लड़ाई झगड़े तक पहुंच जाती है. ग्रामीण शराबियों के आतंक से परेशान है. वहीं, गांव में शराब की अवैध बिक्री से शाम के समय महिलाएं घर से बाहर निकलने में संकोच करती है. वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है. साथ ही पुरुष शराब पीकर महिलाओं के साथ गाली-गलौज करते है. कई बार मारपीट भी करते है। ऐसे में घरेलु हिंसा और पारिवारिक विवाद भी बढ़ गए है.