पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र उन उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र अजयगढ़ के कक्ष क्रमांक पी- 220 में बकरी चराने गए युवक पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, साथी युवक ने शोर मचा कर किसी तरह भालू को भगाया और गंभीर रूप से घायल बबलू सोनकर निवासी माधवगंज को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर उमेश यादव भी पहुंच गए। बताया गया है कि 2 युवक जंगल में क्रमांक पी- 220 नरसिंह बाबा स्थान के ऊपर बकरी चराने गए थे जहां पेड़ की पत्तियां काटते समय अचानक भालू ने हमला कर दिया। साथी युवक के द्वारा किसी तरह बचाकर घायल बबलू सोनकर को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत के कारण प्राथमिक उपचार के उपरांत डॉक्टरों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज जारी है।