पन्ना जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है और आए दिन तेज रफ्तार की वजह से हादसे हो रहे है ऐसा ही मामला आज गुन्नौर थाना अंतर्गत ग्राम सिली में देखने को मिला। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सिली जो अपने खेत जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया किसी तरह उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया बतादें कि घायल किसान ने बताया कि उक्त कार चालक के द्वारा उसे थाने में रिपोर्ट ना करने की बात कही और उसका पूरा उपचार करवाने का भी आश्वासन दिया लेकिन कार चालक उसे जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवा कर भाग गया घटना में किसान के मुंह गले और हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं जिस कारण उसे बोलने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है