05 ग्राम दहलान चौकी में शराब के नशे में धुत युवक ने 30 वर्षीय युवक को लाठी-डंडों से पीटा। सिर में आई गंभीर चोट जिला चिकित्सालय पन्ना किया रेफर। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ढलान चौकी में शराब के नशे में दूध एक युवक के द्वारा 30 वर्षीय युवक के साथ लाठी डंडों से बेरहामिष से मारपीट करने का मामला सामने आया है इसी तरह आसपास के लोगों ने मामले को शांत करवाया और खून से लखपत युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया जहां उसका उपचार जारी है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्जन सिंह यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ढलान चौकी जो मेला देखकर वापस अपने घर आ रहा था कभी घर के पास गांव के ही एक युवक जो शराब के नशे में पड़ता उसने अचानक ही युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे उसके सिर और हाथ पैरों में गम भी छूट आई हैं वहीं युवक का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए और क्या कहा आप भी सुने