पवई जिला पन्ना ग्राम बड़खेरा के पास से पवई पुलिस ने पकड़ी सात पेटी अवैध शराब .... एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आरती सिंह एवं एसडीओपी महोदय सौरभ रत्नाकर के निर्देशन में रात्रि देहात भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम बड़खेड़ा में स्कूल के पास खेत में बनी मढैया में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने के उद्देश्य शराब की पेटियां रखे हुये है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़खेड़ा स्कूल के पास खेत में बनी मढैया में देखा तो एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरा बंदी करके पकड़ा जिसने अपना नाम श्याम सिंह उर्फ छोटे पिता पुरुषोत्तम घोसी निवासी बरखेड़ा बताया पुलिस ने मड़ैया में रखी शराब की पेटियों को खोल कर देखा जिसमे चार पेटी सफेद प्लेन मदिरा तीन पेटी मसाला कुल सात पेटी शराब जिसमे 63 लीटर शराब कुल कीमती 26500 रुपए की जप्त की गई ओर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पवई सुधीर कुमार बेगी उप निरीक्षक सावित्री सिंह ,सहायक उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह प्रधान लोकपाल सिंह, प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक गणेश सिंह लखन लाल लखन लाल प्यासी अशोक प्रजापति, आरक्षक रनजीत सिंह संजय पटेल महेश विश्वकर्मा सुशील कॉल राजेश पटेल एवं शिवानी सिंह की अहम भूमिका रही वाइट सुधीर बेगी थाना प्रभारी पवई ।