*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा पेट्रोल पम्पो पर पोस्टर, बैनर लगाए जाकर आमजन को हेलमेट एंव सीटबेल्ट लगाने किया जागरूक* पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट धारण करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी एस.पी.सिंह बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात कार्य.रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे सहित यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा कस्वा में पेट्रोल पम्पो पर पोस्टर ,बैनर लगाये जाकर आमजन को हेलमेट एंव सीटबेल्ट लगाने के लाभ के विषय में बताकर लगातार जागरूक किया जा रहा है । पन्ना पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है, कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करें ये आपकी सुरक्षा के लिए है, कृपया उपयोग जरूर करें । यातायात कार्य. रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे सहित समस्त ट्राफिक पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे ।