देवेन्द्रनगर के पास चलती बाईक के सामने अचानक भैंस आ जाने की वजह से तेज रफ्तार बाइक हुई अनियंत्रित। दो युवक हुए घायल एक कि हालत नाजुक मेडिकल कालेज रेफर। नेशनल हाइवे-39 पन्ना सतना मार्ग में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है और आये दिन सड़क हादसों में लोग घायल हो रहे है इसके साथ ही नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों के अधिकारी कर्मचारी भी सड़को पर फिर रहे आवारा पशुओं पर कार्यवाही न करने के चलते दुर्घटनाएं हो रही है। जबकि कलेक्टर पन्ना हरजिंदर सिंह के द्वारा सभी को आवारा पशुओं पर कार्यवाही को लेकर सख्त निर्देश भी दिये गए थे लेकिन जिम्मेदारो की उदासीनता के चलते सड़क पर बैठे आवारा पशु लोगो के लिए घातक साबित हो रहे है ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला बतादें की महत्व यादव उम्र 31 वर्ष और अरविंद यादव उम्र 31 वर्ष दोनो निवासी बरचुआ जो अपनी बाइक से घर आ रहे थे तभी देवेन्द्र नगर के पास सड़क पर बैठी भैंस की वजह से उनकी तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित हो गई जिससे बीच सड़क पर गिरकर दोनो घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में भर्ती करवाया गया जहां एक कि हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां हालात में सुधार न होने की वजह से उसे मेडिकल कालेज रीवा रेफर किया गया है। और एक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में जारी है।