शराबी पति ने पत्नी को छत से फेंका हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती जिला चिकित्सालय पन्ना में चल रहा घायल महिला का इलाज पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा में एक शराबी पति के द्वारा नशे में धुत होकर अपनी पत्नी को छत से फेंकने का मामला सामने आया है। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला का जिला चिकित्सालय पन्ना में इलाज चल रहा है। घायल महिला सुमन कोरी उम्र 29 वर्ष निवासी जसवंतपुरा ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति शराब के नशे में अश्लील गालियां दे रहा था इसी प्रकार आए दिन पति शराब के नशे में मारपीट और गाली गलौज करता है और दिनभर शराब पीता रहता है। मैं झगड़े से बचने के लिए कपड़े उठाने छत पर चली गई तभी पति भी पीछे-पीछे आ गया और मुझे धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के द्वारा घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।