कोंच तहसील क्षेत्र ग्राम भकरौल निवासी रामपाल ने एक शिकायती पत्र मण्डलायुक्त झांसी मंडल झांसी को पत्र भेजते हुए अपनी आराजी की सही पैमाइश कराकर कब्जा दखल दिलवाए जाने की मांग की है।

अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षिणी सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित संजय रावत शास्त्री ने बताया जन्म कुण्डली किसी भी लग्न की हो यदि दशम भाव का स्वामी बलवान होकर देवगुरू बृहस्पति से युत होकर केन्द्र या त्रिकोण में बैठ जाए तो इसे सिंहासन राजयोग कहते हैं..............

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आह्वाहन पर तथा जिला नेतृत्व के निर्देशन पर वोटर चेतना महाअभियान का आयोजन दिन बुधवार को नगर के मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया जिसमें 18 प्लस नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया

कोंच तहसील के ग्राम पडरी स्थित अभिलाषा पैलेस के परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गयी और प्रथम दिन की भागवत कथा का भी इस अवसर पर शुभारंभ हो गया। सैकड़ों श्रोताओ को संगीतमय कथा का रसपान कराया गया।

सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ एजुकेशन महेशपुरा रोड कोंच के संस्थापक ग्राम विकास अधिकारी समाजसेवीआशुतोष हूंका को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये श्री नवल किशोर रामलीला समिति बजरिया ने सम्मानित किया तथा आशुतोष हूंका ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि बजरिया उनकी जन्मभूमि है नवल किशोर रामलीला हम सबके पूर्वजों की धरोहर है इसको सहेजना हम सबका नैतिक दायित्व है। इस पुनीत कार्य में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के इस रंगमंच रूपी मन्दिर से आप सबसे हाथ जोड़कर प्रार्थना निवेदन करता हूँ कि आप सब पावन पुनीत राम काज मे तन मन धन से हमेशा सहयोग करते रहे। हम आपको बताते चलें कि आशुतोष हूंका का महाविद्यालय सेठ बद्री प्रसाद आज क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है और बेहतरीन शिक्षा यहां पर दिये जाने का काम किया जा रहा है।

कीर्तिशेष राजीव अग्रवाल (नदीगांव वाले) की प्रथम पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर स्मृतियों की अक्षुण्ण बनाने के लिए कवि सम्मलेन एवं श्रद्धाजलि सभा का आयोजन 3 दिसम्बर दिन रविवार को समय 4 बजे से कार्यक्रम स्थल आर आर एकेडमी जयप्रकाश नगर कोंच बंगला पर होगा। यह जानकारी संस्थापक संयोजक कोंच फ़िल्म फेस्टिवल पारसमणि अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम श्री राजीव नारायण दास अग्रवाल स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

स्व. रामप्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश शाखा कोंच द्वारा दरिद्र नारायण सेवा समिति के प्रांगण में दरिद्र नारायण सेवा समिति के संस्थापक कडोरे लाल यादव बाबू जी को सम्मानित किया गया। दरिद्र नारायण सेवा समिति के संस्थापक समाजसेवी कडोरे लाल यादव बाबू जी को स्व. रामप्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट के डायरेक्टर इंजी. राजीव कुमार रेजा ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया।

कोंच तहसील के ग्राम खुटेला के निवासी पन्नालाल पुत्र बंशी, शकुंतला पत्नी कालीचरन और सन्तोष कुमार पुत्र काली चरन ने एक पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी कोंच राम सिंह को देते हुए बताया कि हमारे पूर्वज बर्ष 1976 में कृषि कार्य हेतु पट्टा भूमि नम्बर 12 को प्रदान किया गया था जिस पर अपने अपने अंशों पर हम लोग कृषि कार्य करते चले आ रहे हैं और उसी से परिवार का भरण पोषण कर जीवकोपार्जन करते चले आ रहे है लेकिन ग्राम में एक सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया गया है। जिसमें तैनात सौर ऊर्जा कर्मचारियों द्वारा उनके पट्टे की भूमि पर सौर ऊर्जा की प्लेटें गाड़ दी हैं

कोंच में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। वही बसपा नगर अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पडरी में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यर्पण कर पुष्प अर्पित किए।

वोटर चेतना अभियान के तहत आज मतदाता केंद्र बूथ संख्या 492 पर नए वोट बढ़ाए गए तत्यपश्चात बी.एल.ओ. को फार्म भरकर जमा किए । जिला मंत्री भाजपा श्रीमती अंजू अग्रवाल बूथ संख्या 492 पर मौजूद रहीं और जहां फॉर्म भरकर वोटर बढ़वाने के लिए जमा किये।