Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कोंच में तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बांटी गई मिठाई, मनाया जश्न।

Transcript Unavailable.

नवलकिशोर रामलीला समिति बजरिया कोंच में रामलीला मंच पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

विश्व दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर आज उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति के कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के जो मापदंड सरकार ने बनाए हैं अधिकांश अस्पतालों के सरकारी चिकित्सक उसके अनुसार विकलांगता प्रमाण पत्र जारी ही नहीं करते, जिला अस्पतालों में दलालो व बिचौलियों का बोलबाला रहता है, जिस कारण दिव्यांगजन सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते है, सरकार द्वारा देश में दिव्यांगों के लिए कई नीतियां बनाई गई हैं l दिव्यांगजन को सरकारी नौकरियां अस्पतालों रेल बस सभी जगह आरक्षण प्राप्त है लेकिन जानकारी का अभाव व जागरूकता कि कमी होने के कारण सुविधाओं से दिव्यांगजन लाभ लेने से वंचित रहते है, दिव्यांगों के लिए सरकार ने पेंशन योजना चला रखी है, लेकिन आज की महंगाई के दौर में पेंशन राशि बहुत कम है जिसे सरकार को चाहिए कि पेंशन मे बढ़ोतरी करें। अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू ने कहा कि जिन दिव्यांगजनो की पेंशन न मिल रही हो और उनको विकलांगता प्रमाण पत्र बनबाने मे परेशान होना पड़ रहा हो वह लोग समिति के कार्यालय पर अपने कागजात के साथ निशुल्क सेवा का लाभ ले सकते हैं, समिति उनकी पेंशन और विकलांगता प्रमाण पत्र मुहैया कराने में मदद करेगी गुल्लू ने बताया कि दिव्यांगों को शिक्षा से जोड़ना बहुत जरूरी है। नेत्रहीनों, मूकबधिरों एवं पूर्ण रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूलों की कमी है जिसकी वजह से अधिकांश दिव्यांग ठीक से पढ़ लिख कर आर्थिक रूप से सशक्त आत्मनिर्भर नहीं बन पाते हैं। सरकार द्वारा दी जाने वाली यूडीआइडी कार्ड, रोडवेज यात्रा में रियायतए रेलवे यात्रा में रियायत, विकलांगता पेंशन, दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन अनुदान, गम्भीर दिव्यांगजनों के लिए बैटरि चलित तिपहिया ट्राई साइकिल योजना, दुकान निर्माण, ऋण योजना, स्टैम्प ड्यूटि में छूट, दिव्यांगता प्रमाण पत्र इत्यादि योजनाओं का लाभ दिव्यांग जन ले सकते हैl

अधीक्षण अभियंता ,झांसी जो जनपद उरई के ओटीएस योजना के नोडल है उनके द्वारा ओटीएस के प्रगति और इसको प्रभावी रूप से कार्य किया जाए। इस संबंध में समीक्षा की।

कोंच में उप जिलाधिकारी कक्ष के बाहर दिव्यांगों की सुविधा के लिए नगर पालिका ने रैंप का निर्माण करवाया। जिसका उद्घाटन एसडीएम अतुल कुमार ने दिव्यांग नरेंद्र अग्रवाल से कराया......

नवल किशोर रामलीला समिति बजरिया कोंच में रंगमंच पर बालि वध लीला का मंचन हुआ। बालि को मार श्रीराम सुग्रीव को किष्किंधा का राजा और अंगद को युवराज घोषित कर देते हैं। लीला में सीता की खोज में वन-वन भटक रहे भगवान राम शबरी के आश्रम में पहुंचकर उनका आतिथ्य स्वीकार करते हैैं। उनके द्वारा खिलाए गए जूठे बेरों को भी बहुत ही प्रेम पूर्वक ग्रहण किया। इसके बाद हनुमान राम और सुग्रीव की मैत्री कराते हैं। प्रभु राम सुग्रीव को बालि से युद्ध करने को भेजते हैं। किष्किंधा के मुख्य द्वार पर पहुंचकर सुग्रीव गर्जना के साथ बालि को युद्ध के लिए ललकारते है। बालि और सुग्रीव के बीच भीषण युद्ध होता हैै। अंतत: सुग्रीव को दिए वचनानुसार राम बालि पर वृक्ष की ओट लेकर बाण चला देते हैं। राम राम का उच्चारण करता हुआ बालि राम के धाम को चला जाता है। प्रभु राम सुग्रीव को किष्किंधा का राजा और अंगद को युवराज घोषित कर देते हैं।

कोंच तहसील के ग्राम कुदरा खुर्द निवासी गोविन्द सिंह पुत्र नन्हाई ने एसडीएम कोंच को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके मकान के पास पॉच फीट चौड़ी आम रास्ता है। जिसका उपयोग आम जनता करती है एवं सरकारी खण्डन्जा पड़ा है। उसी रास्ते में अवधविहारी पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम कुदरा खुर्द ने जबरन ताकत के बल पर आम रास्ते में खण्डन्जा उखाड़कर लैट्रिन का ढोल लगा लिया है। जिससे आवागमन भी अवरूद्ध हो गया है।