स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू हुई है
मामला जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र के दीनदयाल उपाध्याय चौराहे के पास से सामने आया है जहां एक किशोर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे किशोर घायल हो गया है
मामला जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां ग्राम भिटारा के पास दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हुई है
कोंच जालौन भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम तीतरा मे ग्रामीण मण्डल के शक्ति बूथ संख्या 362 और 363 पर वोटर चेतना महा अभियान की बैठक हुई इससे अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन और नगर पालिका परिषद कोंच के चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता आदि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उन्हे नमन किया कार्यक्रम मे गाँव मे हर घर मे जाकर जन सम्पर्क किया और नये मतदाता ओ को सूची मे जोड़ने की बात कही विधायक मूल चन्द्र निरंजन ने कहा की देश प्रदेश मे भाजपा की सरकारे है और दोनो सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है नगर पालिका परिषद कोंच के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है और प्रदेश मे विकास की गंगा वह रही है उन्होंने कहा की आने वाले समय मे भाजपा और अधिक मजबूती के साथ उभरेगी इस अवसर पर भाजपा नेता धीरेंद्र निरंजन गोरी चबोर सुनील कुमार सहित कई पार्टी से जुड़े लोग मौजूद रहे
स्व. रामप्यारी देवी एजुकेशनल ट्रस्ट ने किया गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देने वालों का सम्मान, बच्चों को भी बांटी गई स्टेशनरीस्व. रामप्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश शाखा कोंच द्वारा आज दरिद्र नारायण सेवा समिति के प्रांगण में पढ़ने वाले 70 निर्धन छात्र छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से पढ़ने योग्य स्टेशनरी दी गयी व निःशुल्क कोचिंग देने वालों का भी सम्मान किया गया
कोंच जालौन थाना कैलिया निवासिनी गिरजा रानी पत्नी स्व बालिकदास वर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र शीतल उम्र करीब 34 बर्ष बिकलांग ब कम दिमाक का है और उसके नाम आराजी है जो दिनांक 19 सितम्बर 2023 सुबह करीब 8 बजे से कहीं लापता हो गया है जिसकी सूचना दिनांक 22 सितम्बर 2023 थाना कैलिया को दी थी लेकिन अब तक उसका कहीं कोई पता नहीं चला है वहीं कुछ लोग मेरे पुत्र की आराजी अपने नाम कराने की फिराक में हैं गिरजा रानी ने सी ओ से अपने पुत्र को ढूढे जाने की मांग की है।
जालौन नदीगांव विकास खण्ड के थाना कैलिया निवासिनी गिरजा रानी पत्नी स्व बालिकदास वर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि मेरा पुत्र शीतल उम्र करीब 34 बर्ष बिकलांग ब कम दिमाक का है और उसके नाम आराजी है जो दिनांक 19 सितम्बर 2023 सुबह करीब 8 बजे से कहीं लापता हो गया है जिसकी सूचना दिनांक 22 सितम्बर 2023 थाना कैलिया को दी थी लेकिन अब तक उसका कहीं कोई पता नहीं चला है वहीं कुछ लोग मेरे पुत्र की आराजी अपने नाम कराने की फिराक में हैं गिरजा रानी ने सी ओ से अपने पुत्र को ढूढे जाने की मांग की है।
जालौन जिले के जालौन नगर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन द्वारिका धीष मंदिर मैदान में महिलाओं ने बनाई रंगोली
Transcript Unavailable.
आदित्य शुक्ल हिन्दुस्तानी, संवाददाता कुठौंद जालौन डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी राहुल द्विवेदी ने बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय पर कर्मचारियों संग साप्ताहिक की। जिसमे विकास कार्यों और शासन से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक ने गोशालाओं के गोवंशों के संरक्षण और सर्दी से बचाव हेतु इंतजामात के निर्देश भी दिए। जिसके तत्पश्चात अस्थाई गोशालाओं के निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायतों में पहुंच गए। ग्राम पंचायत सिरसा कलार, सिहारी चैलापुर तथा कैंथवां गोशाला का निरीक्षण किया। अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल निरीक्षण के दौरान खामियां ही खामियां मिली। अधिकांश पशु बेहद कमजोर मिले, पशुओं को हरा चारा मिक्स चारे के बजाय सूखा भूसा ही दिया जा रहा था। जिसके संबंध में डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी राहुल द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में सिरसा कलार गोशाला में 150, सिहारी चैलापुर में 40 के करीब तथा कैंथवां में 50 से अधिक गोवंश संरक्षित पाए गए। इनमें अधिकांश पशु कमजोर हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि गोशालाओं पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित सचिवों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।