ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ साधक मृत्युंजय अयोध्या नगरी पहुँचे, उन्होंने कहा अयोध्या आध्यात्मिक चेतना जगत का सूर्य है, यह अपार ऊर्जा का स्रोत है। इसके लिए हम अयोध्या में गतिविधियां बढ़ाने के लिए विचार कर रहे हैं।

रुदौली।राम नगरी के दिव्य दीपोत्सव से पहले धनतेरस को मां कामाख्या धाम डेढ़ लाख दीपों से जगमग होगा। कामाख्याधाम के चौथे दीपोत्सव की तैयारी बैठक विधायक राम चंद्र यादव की अध्यक्ष में मां कामाख्याधाम गेस्ट हाउस में बुधवार को संपन्न हुई।रामनगरी के दीपोत्सव की तर्ज पर कामाख्या धाम में वर्ष 2020 से भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है।बैठक में विधायक ने दीपोत्सव को अब तक की गई तैयारी की जानकारी मां कामख्याधाम के पुजारी इंद्रेश कौशिक से ली।विधायक ने कहा की मां कामख्याधाम से गोमती तट के घाट तक डेढ़ लाख दीप जलाया जाना जाना है।बीते वर्ष में गोमती नदी के पुल पर कराने के निर्देश ईओ मां कामख्या नगर पंचायत के ईओ को दिए।विधायक ने कहा की 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर नए भव्य मंदिर में जायेगे ऐसे में दीपोस्तव पर अतिशाबजी के आलावा मां कामाख्या धाम के आलावा मंदिर से गोमती तट तक विद्युत झालरों से सजाया जाएगा।

विधायक रुदौली राम चंद्र यादव ने धान क्रय केंद्र रुदौली प्रथम व द्वितीय का आकस्मिक निरिक्षण किया, इस दौरान धान क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं पर विधायक ने संतुष्टि व्यक्त की व आवश्यक निर्देश दिए। निरिक्षण के दौरान एसएमआई सहित स्टॉफ उपस्थित रहा। विधायक ने बताया कि योगी सरकार किसानों के लिए समर्पित है, ऐसे मे उनकी फसल की लागत का सही मूल्य मिलना चाहिए। क्रय केंद्र के पहुँच मार्ग पर जलभराव व गड्ढे होने से किसानों के वाहन आवागमन में हो रही कठनाइयों पर विधायक राम चंद्र यादव ने आवागमन मार्ग जल्द दुरुस्त करने के लिए ईओ को निर्देशित किया।

खाद्य सचल दल की टीम ने उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अगवाई में 10% स्थान का निरीक्षण कर आठ खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किया निरीक्षण के दौरान टीम ने भवानी मिष्ठान भंडार रानी बाजार से करीब 11 कुंतल रसगुल्ला का सीजर किया इसकी कीमत लगभग 89183 रुपए है सुरेश दाल मिल फैजाबाद से 60 कुंतल मटर मूल्य लगभग 36000 रुपए का भी सीजर किया निरीक्षण के दौरान संग्रहित खाद नमूने में रसगुल्ला राजभोग खोया बर्फी पनीर तोंड बर्फी रंगीन रसगुल्ला व मटर के नमूने के लिए सहायक आयुक्त खाद दो मानिक चंद्र सिंह के अनुसार दीपावली पर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए तहसीलदार खाद सुरक्षा अधिकारी की टीम बनाई गई है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रशेखर के द्वारा वर्तमान में चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण की विशेष तिथियो में जन समाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगंबरपुर में बूथ संख्या 63 व 64 का निरीक्षण करते हुए वर्तमान में फार्म 6, 7, 8 एवं वोटर लिस्ट दुरुस्त किए जाने की कार्यवाही का अवलोकन किया उपजिला अधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया दोनों बूथ पर 5 वा 7 फॉर्म प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बीएलओ को गंभीरता से सर्वे करते हुए 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता को फार्म 6 से नाम जोड़ने हेतु, फार्म 7 से मृत व शिफ्टेड मतदाताओं को काटने हेतु तथा फॉर्म 8 से संशोधन हेतु अवगत कराने व प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।जानकारी देते हुए एस डी एम ने बताया कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप से स्वयं भी अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकता है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने तहसील के कंपोजिट विद्यालय गनौली में मतदाता बूथों का निरीक्षण किया।बूथ संख्या 200, 201व 202 के बूथ लेवल ऑफिसर सीमा रानी,कांति देवी एवं अजय कुमार से अलग-अलग मतदाता सूची के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने शनिवार को नवनिर्माणधीन रुदौली क्षेत्राधिकारी कार्यालय व आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने पौध रोपण भी किया।

भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा पहुंचे अयोध्या।हनुमानगढ़ी पर किया दर्शन पूजन।कल से भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का होगा शुभारंभ।