रुदौली। कानून व्यवस्था पर अच्छी पकड़ रखने वाले रुदौली में 1 साल 14 दिन का सफल कार्यकाल निभाने वाले सत्येंद्र भूषण तिवारी के विदाई में लोगों के आंसू निकल गए, अपने कार्यकाल में कई पुराने मामलों का सफल अनावरण करना और पुलिसिंग के लिए अच्छे अधिकारी माने जाने वाले श्री तिवारी की समारोह पूर्वक विदाई संपन्न सीओ कार्यकाल में संपन्न हुई, विदाई में लोगों ने उनके कार्यकाल में हुए कई पर्दाफाश का जिक्र करते हुए कहा कि, सीमा पर तांडव मचा रहे साइको किलर को 24 घंटे के अंदर पकड़ने का काम हुआ है, रुदौली स्टेट बैंक में दिन दहाड़े हुई लगभग 20 लाख की चोरी जो इनके कार्यकाल की नहीं थी का खुलासा किया गया, नवनिर्मित बाबा बाजार थाना का उद्घाटन व इसी थाने की दो बड़ी चोरियों का पर्दाफाश करना, अश्लील शिक्षक को जेल भेजना वह ऑपरेशन त्रिनेत्र में 45०० कैमरे लगवाए, रोजगांव के समीप कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का भी पर्दाफाश किया, हाईवे पर गैस टैंकर की घटना में भी आमजन राहगीरों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे बिना कुछ खाए पिए पानी में भिकते हुए हाईवे पर देवदूत बनकर खड़े रहे, इन सब कार्यों की खूब सराहना हुई, 2016 बैच के पीपीएस अफसर सतेन्द्र भूषण तिवारी बीकापुर में 18 माह, मिल्कीपुर में सात और रुदौली में 1 वर्ष 14 दिन का सराहनीय कार्यकाल रहा, विदाई समारोह में कोतवाल देवेंद्र सिंह, बाबा बाजार प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, पटरंगा प्रभारी ओमप्रकाश, भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी, उप निरीक्षक शंकर लाल यादव, प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

रुदौली। नगर पालिका परिषद रुदौली में टेंडर से पहले ही निर्माण कराए जाने का एक और मामला प्रकाश में आया है, शारदा सहायक नहर के बगल सिंचाई विभाग के डाक बंगला की बाउंड्री वॉल, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, आरसीसी बेंच, कटीले तार का घेराव,व चबूतरा निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए का टेंडर जारी किया जाना था, लेकिन टेंडर से पहले ही अपने चाहेते ठेकेदारों को लाखों रुपए का निर्माण कार्य करने का ठेका दे दिया गया, जिससे एक बार फिर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार आरोपों के घेरे में आ गए हैं, बिना टेंडर प्रक्रिया पूरी हुए दो माह से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जबकि पहले टेंडर जारी किया जाता है, इसके बाद ठेकेदारों को कार्य आदेश जारी किया जाता है।

तहसील रुदौली के ग्राम सभा रानीमऊ में विधायक रामचंद्र यादव ने खेल मैदान और कूड़ा कचड़ा भवन का लोकार्पण किया है।गर्भवती महिलाओं को ग्राम प्रधान का विधायक ने गोदभराई रस्म अदा की। जानकारी के अनुसार ग्राम रानीमऊ में आधा एकड़ भूमि पर 13 लाख 42 हजार 675 रुपए की लागत से खेल मैदान का निर्माण करवाया गया है।इसी के बगल कूड़ा कचड़ा केंद्र का भी निर्माण 4 लाख 68 हजार रुपए की लागत से निर्माण करवाया गया है।

Transcript Unavailable.