तारुन,अयोध्या।चोरों के हौसले कितना बुलंद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीती रात चोरों ने थाने से चंद कदम दूरी पर स्थित सरकारी कार्यालय में रखे कई सामानों को पार कर दिया है। घटना तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा में थाने के सामने स्थित साधन सहकारी समिति का है। जहां शुक्रवार की रात सचिव कार्यालय के ताले को काटकर उसमें रखे बैटरी, पास मशीन, माइक्रो एटीएम को चुरा ले गए। चोरी हुए सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। गनीमत यह रही की खाद बिक्री का लाकर में रखा करीब ₹50000 चोरों के हाथ नहीं लग सका।

बीकापुर वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत अवैध आरा मशीनों के विरुद्ध हुई कार्रवाई से हैदरगंज व तारुन थाना क्षेत्र के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी एस.पी. सिंह के नेतृत्व में स्टाफ के साथ तारुन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिन भर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।

Transcript Unavailable.

मिल्कीपुर, अयोध्या। : विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत अगरबा व गुरौली फत्ते सिंह में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्रों का सीडीपीओ ने निरीक्षण किया। बता दें कि जहां मिल्कीपुर में 230 आंगनवाड़ी केंद्रों का खुद का भवन न होने से उन्हें प्राथमिक विद्यालय तथा पंचायत भवनों पर संचालित कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत अगरबा व गुरौली फत्ते सिंह गांव में ग्राम निधि द्वारा आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कराया गया है। नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर प्रियंका दुबे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कुछ कमियों को तत्काल दुरुस्त कराए जाने का संबंधित को कहा। सीडीपीओ प्रियंका दुबे ने बताया दो आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गया है बहुत जल्द ही हैंड ओवर कराकर नवनिर्मित भवन में केंद्र संचालित करा दिया जाएगा।

कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला खनन अधिकारी दीपक सिंह द्वारा सोमवार शाम मुखबिर की सूचना पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर के समीप छापेमारी करके खनन में लगी एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अरविंद सिंह पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नगर पालिका परिषद रुदौली का निरीक्षण किया। सीएचसी के निरीक्षण में मिली खामियां से नाराज दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगायी।