निरीक्षण करते एडीएम

Transcript Unavailable.

अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल व डीएम नीतीश कुमार ने टेंट सिटी का किया निरीक्षण

बुधवार को सहायक चीनी आयुक्त रंजीत कुमार निराला एवं खांडसारी अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय द्वारा सयुक्त रूप से मिल गेट के गन्ना यार्ड का औचक निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी देते हुए कोहरे से बचाव हेतु रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया।

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पटरंगा पुलिस ने शुक्रवार को जुमे की नमाज को शांति व्यवस्था पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी मस्जिदों पर जाकर लोगों से शांति पूर्वक नमाज पढ़ने की अपील की।थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने सीवन,वाजिदपुर,कोपेपुर,मखदूमपुर, पचलो, पुराय, आदि गांवों की मस्जिदों में पहुंच कर नमाजियों से मिलकर शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की तथा लोगों से अमन चैन बनाये रखने की अपील की।थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल को खराब करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है।

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के दौरान सरकार की ओर से ट्रस्ट को सौंपे गए अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। रामनगरी में स्थापित संग्रहालय को अमेरिका और पेरिस में बने प्रख्यात म्यूजियम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए रविवार को समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली, चेन्नई और अन्य संग्रहालयों से आए विशेषज्ञों ने निरीक्षण किया।

पूरा बाजार में जीसटी टीम ने छापा मारा

*लखनऊ* पीएम मोदी इसी महीने आ सकते हैं अयोध्या PM मोदी करेंगे श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उद्घाटन को हरी झंडी दी अभी हाल में ही सीएम योगी ने किया था निरीक्षण प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उद्घाटन की तैयारी प्रदेश का चौथा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा अयोध्या एयरपोर्ट से 500 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच रविवार को रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम मनीष कात्याल अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अयोध्या कैंट व जंक्शन का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में अफसरों से प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। उन्होंने कहा कि समारोह में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। इसे देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। समय रहते ही ट्रैक के दोहरीकारण का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। 

जिले में कुल 1792 परिषदीय स्कूल हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील समेत अन्य सुविधाओं व बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जानी है। इसके लिए डीएम के निर्देश पर जिला व ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स की टीम गठित की गई है। टीमों को प्रत्येक माह पांच-पांच स्कूलों की जांच करनी है। इसके बाद प्रेरणा पोर्टल पर उसकी रिपोर्ट दर्ज करनी है।