उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से ललित कुमार गुप्ता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि निर्माणाधीन रामपथ पर अंगूरीबाग के निकट शनिवार को फिर सड़क खोद संकट खड़ा कर दिया गया है। जिसके चलते बाइक सवार तो जैसे - तैसे निकल रहे हैं ले चार - पहिया और ई-रिक्शा का जाना बंद हो गया है।गुदड़ी बाजार से नियावा से रास्ता बंद हो गया।

Transcript Unavailable.

रुदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत नए पुरवा गांव निवासी ज्ञान चंद्र ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर रास्ता खुलवाने की मांग की है

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या जनपद के विकासखंड तरुण से प्रदीप कुमार मोबाइल वाणीं के माध्यम से बता रहे है ग्राम सभा जाना से नसा मार्ग पर चप्पर घता पुल के पास सड़क पर गिट्टी डालकर 2 साल से लोगों को परेशानी में डाला जा रहा है । आने जाने वाले लोग काफी परेशान हैं । जिसकी शिकायत कई बार समाजसेवियों ने किया है ।

दुल्लापुर से उमापुर संपर्क मार्ग पर रानेपुर पुलिया की रेलिंग टूटी होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। क्योंकि इसी संपर्क मार्ग से लगा मियां पुरवा और बिगिन्या पुल को जाने के लिए यही से मुड़ना होता है।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के ब्लाक पुरा बाजार के फतेहपुर मुम्ताज़ाबाद से आशीष ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अयोध्या जिले के ब्लॉक पूरा बाजार ग्राम सभा फतेहपुर मुमताजाबाद से ग्राम सभा ऐमीआलापुर तक जानेवाली सड़क पूर्णतया ख़राब हो गयी है ,जगह बड़े-बड़े गड्ढे है .

अयोध्या सोहावल जनता को जागना होगा तथा यह तय करना होगा दल बदलू नेताओं को हराना होगा तब जाकर पूरा समीकरण तब जाकर ठीक होगा

अयोध्या जनपद की ब्लॉक सोहावल में तथा ग्राम सभा सोखवां के मजरे ललकी पांडे के पुरवा में हर घर जल नल वालों ने पाइप डालने के बाद गड्ढ़ों की पटाई नही की जिसकी वजह से तमाम समस्याएं आ रही हैं। कभी भी उस गड्ढे में गिरकर बच्चे बूढ़े चोटिल हो सकते हैं प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं है इसको दुरुस्त कराए जाने की जरूरत है।

Transcript Unavailable.