घर के गली तक नहीं लगा सड़क खड़ंजा

पूरा बाजार, अयोध्या। ऐमीआलापुर से मुमताजाबाद संपर्क मार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया है। संपर्क मार्ग जगह-जगह गढ़ों में तब्दील होकर गिट्टियां बिखर गई है। जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत स्थित ऐमीआलापुर से मुमताजाबाद संपर्क पर ऐमीआलापुर ,छोटिया, नन्दराम का पुरवा, पंडित का पुरवा, तारापुर,आशापुर चन्दई, समेत कई गांव के करीब 20 हजार आबादी का आवागमन है।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से अमरेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि छह गांवों की तीस हजार की आबादी के लिए निर्मित कछौली से कमरिहा घाट तारडीह मार्ग बदहाल है। जगह-जगह सड़क टूट कर गिट्टियां बिखर गई है। सड़क गढ़ों में तब्दील हो गई है, जिस पर अब पैदल तक चलने की स्थिति नहीं है।

सोहावल।सोहावल चौराहा से नगर पंचायत खिरौनी नहर पुल तक दो किलोमीटर की सड़क पर लगने वाला तीन जाम अब आम आदमी के लिए जानलेवा बनने लगा है। एंबुलेंस सहित वीआईपी तक को इस जाम के झाम से रास्ता नही मिल पाता। आम आदमी का आक्रोश इसे लेकर उबाल खा रहा है शनिवार को समाधान दिवस पर प्रशासनिक अधिकारियों को घेरने की बुद्धिजीवी वर्ग तैयारी कर रहा है।

सोहावल। अयोध्या। अमृत विचार। जिले में सक्रिय प्रॉपर्टी डीलरो की कुदृष्टि अब तहसील की मैगो बेल्ट पर जम चुकी है। ग्रहण बन रहे इन प्रापर्टी डीलरो की बक्र दृष्टि अब तक दर्जनों एकड़ की खड़ी आम की बाग निगल चुकी है। प्लाटिंग कर आबादी घोषित कराके यहां बड़ी तेजी के साथ पेड़ों की कटान पिछले करीब दो वर्षो से की जा रही है। स्थिति अब यह है कि मैगो बेल्ट का वजूद ही खतरे में नजर आ रहा है। करीब दो दशक पहले फल पट्टी घोषित प्रदेश के 31 ब्लाको में शामिल सोहावल को भी शामिल किया गया था। यंहा की लगभग 18 किमी की दूरी में स्थापित सलारपुर से लोहियापुल तक की हरी भरी आम की बागो को शासन की ओर से संरक्षित कर काटे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उद्यान विभाग की योजनाओं से बागान मालिको को बढ़ावा देने की योजना थी लेकिन आज इसका उलट हो रहा है। उद्यान विभाग इन्हे बिरलीकरण जैसी योजना बताता है इसके नाम पर बन विभाग में अनुमति मिल जाती है और बन माफियाओं का रास्ता आसान हो जाता है। बताते है मुंह मांगी मुराद का चढ़ावा मिल जाय तो भू मालिक से बाग की जमीन एग्रीमेंट करा प्लाटिंग करने वालो को राजस्व मुहाकमा भी आंख मूंद कर इनकी भूमि को आबादी दर्ज करने में कोताही नही बरतता। बागान मालिक राकेश शुक्ला रौनाही राम सिंह मंगलसी कहते है क्षेत्र के कई भू-भाग में पेड़ों को काट कर प्लाटिंग कर बेंच दी गई भूमि पर आज आवास बन चुके है। निमैचा, बेनीपुर ,ढेमवा, सुचित्तागंज, सोहावल चौराहा, चिर्रा, जगनपुर, रौनाही,मुबारक गंज, कांटा, सत्ती चौरा सलारपुर जैसे, हाइवे के किनारे की कई बागो का अब तक सफाया हो चुका है। उपजिला अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव कहते है जांच पड़ताल के बाद धारा 80 आबादी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जाती है। पेड़ काटने की परमीशन बन विभाग को देना होता है उसे देखना चाहिए । संज्ञान में आई कई शिकायतो पर कार्रवाई भी हुई है आगे भी शिकायत मिली तो कार्रवाई जरूर होगी।

अयोध्या को रामपथ के बाद अब लक्ष्मणपथ का भी तोहफा मिलने जा रहा है। भगवान श्रीराम के छोटे भाई और शेषावतार लक्ष्मण जी के नाम पर बनने वाले इस नये वैकल्पिक मार्ग निर्माण की भी पूरी कार्ययोजना तैयार है।

स्कूल के प्रबंधक रामचंद्र श्रीवास्तव ने तहसील प्रशासन को चकमार्ग के अतिक्रमण की जद में आने की शिकायत तो की है मगर ग्राम पंचायत मजरुद्दीनपुर में तैनात राजस्व कर्मियों की घोर उदासीनता के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रबंधक रामचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील के आला अधिकारियों के समक्ष बच्चों की सुरक्षा के मददेनजर कई बार समस्या के समाधान के लिए निवेदन किया गया। मौके पर तहसील के अधिकारियों द्वारा मुआयना किया गया मगर इससे आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। हालत यह है कि खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग से कच्ची सड़क के जरिए 200 मी का सफर तय करना बच्चों के लिए कभी भी घातक साबित हो सकता है। स्कूली वाहन तो कई बार हिचकोले खाते हुए पलटते पलटते बचे हैं। चुके हैं। स्कूल प्रशासन ने एक बार पुनः स्थानीय प्रशासन से अतिक्रमण हुए चक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाने तथा स्कूल तक इंटरलॉकिंग सड़क बनवाने की मांग की है। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा शिकायत में बताया गया है कि खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग से डडीवा तक सरकारी चकरोड से खड़ंजा गया हुआ है। जो नक्शे में 4 मीटर दर्ज है। लेकिन चक मार्ग से सटे कुछ चक स्वामियों द्वारा चकरोड को काटकर चक में मिला लिया गया है। विद्यालय के दर्जनों बच्चे स्कूल बस से आते जाते रहते हैं, जिससे कभी भी गाड़ी पलटने से हादसे की आशंका बनी हुई है।

विकासखंड रुदौली क्षेत्र के मीनापुर फगौली ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 1022 में दर्ज सार्वजनिक मार्ग को चालू कराए जाने की हुई मांग।