Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के तरुण प्रखंड से प्रदीप कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड तारुन अंतर्गत हैदरगंज बाजार होते हुए जनपद सुल्तानपुर के बॉर्डर पर बेरूगंज तक बना मार्ग गड्ढा मुक्त अभियान को धता बता रहा है । हैदरगंज कस्बा और हैदरगंज थाने के बीच सड़क बंद से से बदतर हालत में है । सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने के चलते रास्ते का पता ही नहीं चलता जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों की जान का खतरा बना हुआ है ।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के जानाबाज़ार के ख़ज़ूरीपुर से शिवम सिंह , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बढ़ैया के पास सड़क में गड्ढ़े है। जिसमे पानी जम जाता है। जिससे आने जाने में समस्या होती है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अयोध्या, तारून,भदार खुर्द ग्राम सभा में विगत दो वर्षो से डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। अभी मार्ग का निर्माण कार्य जारी है परंतु मानक की अनदेखी के चलते सड़क की ऊपरी परत की भस्सी उखड़ कर हो रही किनारे जिससे क्षेत्र वासियों में रोष व्याप्त हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला के ग्रामसभा भदार से घनस्याम यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि ग्राम भदार मजरे क्षेत्र अंतर्गत कई लिंक रोड है। एक तरफ सड़क का निर्माण हो रहा हैं तो दूसरी ओर गिट्टी उखड़ रही है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है

इलाकाई जन प्रतिनिधियों की किरकिरी करा रहे बहु प्रतीक्षित रौनाही ड्योढी मार्ग चौड़ीकरण का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। इसके लिए विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू दोनो कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के अयोध्या ज़िला से संजीव पाठक ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अयोध्या जनपद के राजमार्ग से तारुन सीएचसी पर जाने वाली मुख्य सड़क का स्थिति दयनीय है। सड़क की हालात बदत्तर हो गई है। मरीज़ों के आवागमन में पीड़ा बढ़ जाती है