घर का चूल्हा जलाने के लिए पेड़ पर लकड़ी तोड़ने चढ़े 35 वर्षीय व्यक्ति की गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। जिसे लोगों ने स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। शुक्रवार को तारुन थाना क्षेत्र पारागरीबशाह निवासी फयाराम पुत्र सीताराम घर के पास स्थित बाग में सुबह के समय सूखी लकड़ी तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। अचानक संतुलन बिगड़ जाने के चलते जमीन पर नीचे गिर गया। जिसके चलते शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। सूचना पर परिवार वालों सहित ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से सीएचसी तारुन ले गए। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार वालों ने बताया हालत चिंताजनक बनी हुई है।

सी एच सी सोहावल में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कर्मचारियों में चल रहा आपसी गुटबाजी का सिलसिला थमता नजर नही आ रहा। इसे लेकर पिछले वर्षो में अब तक तीन प्रभारियों की कुर्सी छिन चुकी है। नवागत प्रभारी प्रेम चंद पर भी केंद्र की एक महिला कनिष्ठ सहायक ने आरोपों की झड़ी लगाकर सी एम ओ से न्याय की गुहार की है। मामले की जांच के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी एन यादव की अध्यक्षता में विभाग के तीन सदस्यो की टीम गठित कर दी गई है। उपकेंद्रो सहित केंद्र से प्रशव कराने वाली प्रसूताओं के भुगतान में देरी, कर्मचारियों का समय से वेतन मानदेय आदि का न निकालना, सफाई, सुरक्षा खरीददारी, आदि जैसे विभागीय भुगतान में कमीशन बाजी सहित फर्जी उपस्थिति और भुगतान को लेकर चिकित्सक और लिपिक वर्ग यहां लंबे समय से आमने सामने है। अपने उत्पीड़न की बात करते हुए कनिष्ठ सहायक किरन सिंह ने सीएमओ को शिकायतो का पुलिंदा सौप कर न्याय मांगा है।

मवई ब्लाक का मामला

रहस्यमय बीमारी से आधा दर्ज भैंस की मौत मवई ब्लाक के नेवाजपुर गांव का मामला

बीकापुर में नगर और ग्रामीण को मिलाकर दो विद्युत उपकेंद्रों पर 32 संविदा कर्मी कार्यरत हैं, वही केवल तीन सरकारी लाइनमैन कार्यरत है। विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के अवर अभियंता शैलेश यादव ने बताया कि बीकापुर ग्रामीण उपकेंद्र पर 26 संविदा कर्मी तैनात जिनमे दो कंप्यूटर ऑपरेटर की पद पर काम करते हैं। वहीं नगर में 06 संविदा कर्मी नगर की विद्युत आपूर्ति के संचालन के लिए हैं। संविदा कर्मी फील्ड में लाइन की देखभाल करते हैं सरकारी लाइनमैन बरखुराम ,पवन मौर्य, सियाराम तीनों लाइनमैन मिलकर चार फीडर चलते हैं। संविदा लाइनमैन कर्मियों की मानदेय (आई टी आई)किए हुए कुशल का 11102 रुपए है जबकि अकुशल 9042 रुपए मिलते हैं। बताते हैं कि संविदा लाइनमैन कर्मियों की ड्यूटी 8 घंटे की होती है लेकिन विभाग के द्वारा 24 घंटे की ड्यूटी ली जाती है।

उप खंड सोहावल की विद्युत आपूर्ति 27 कर्मियों के बलबूते चल रही है। नगर पंचायत खिरौनी सहित रौनाही, मंगलसी, जगनपुर,आर एल, रेलवे जैसे फीडरो की अलग अलग पारेषण लाइने है इनकी आपूर्ति में लगभग 12 लाइन मैन 15 संविदा कर्मी मौजूद है हर लाइन मैन की निगरानी में इतने ही इनके सहायक कार्य कर रहे है। उप मंडलीय अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया कुछ महीने पहले दो घटनाओं की बात सामने आई थी जिन्हे लेकर विभागीय मदद होना बताया जा रहा है।

ग्रामीण घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मिल्कीपुर को दिया सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र मिल्कीपुर के प्रभारी नितेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों दीपक सोनकर, संदीप भट्ट, सतपाल, विकास चौधरी व अविनाश यादव की टीम छोटे अग्निशमन संयंत्र के साथ मौके पर पहुंच गई किंतु छोटा अग्निशमन संयंत्र यांत्रिक खराबी के चलते नहीं चल सका। इसके बाद तत्काल फायर स्टेशन से बड़ा अग्निशमन वाहन मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों के सहयोग से फायर कर्मियों ने भीषण आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की। किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक व्यवसाई के घर में रखा खाद्यान्न एवं चार टिन रिफाइंड सहित गृहस्थी के सामान और महिलाओं के जेवरात व घर में रखें 60 हजार रुपए नकद भी जलकर राख हो गए।

Transcript Unavailable.

अयोध्या जनपद के अमरगंज चौराहे पर स्थित लव कुश कुमार की जनरल स्टोर में आग लग जाने से लगभग सात आठ लाख रुपए का नुकसान हो गया है पीड़ित लवकुश कुमार ने क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है मौके पर पहुंचकर विधायक ने कहा कि यथासंभव सहायता की जाएगी वहीं प्रशासन द्वारा जो भी सहायता राशि है उसे दिलाया जाएगा