रुदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत नए पुरवा गांव निवासी ज्ञान चंद्र ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर रास्ता खुलवाने की मांग की है

उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वजीरगंज रुदौली निवासी मुकीम मोबाइल माध्यम से बता रहे है की उनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। दर-दर भटकने को मजबूर है थक हार कर आज फिर तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है किंतु कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है व्यवस्थाएं सही न होने से लोगों को अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ना पड़ता है अध्यापकों की काफी लापरवाही भी देखी जाती है आज भी कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं जिसमें शुद्ध पीने योग्य पानी भी नहीं है

रूदौली तहसील क्षेत्र के विनियमित क्षेत्र में चकमार्ग पर प्लाटिंग किए जाने की शिकायत डीएम से की गई है। जिलाधिकारी से की गई शिकायत में कहा गया है की शहर का वार्ड कृष्णा नगर ग्राम गोगावा के राजस्व गांव पर बसा है।गोगावा विनियमित क्षेत्र में सहामिल है। ग्राम गोगांवा की गाटा संख्या 136 चक मार्ग पर भूमाफियाओं ने हल्का लेखपाल की मिली भगत से बिना वैध नक्शा पास कराए पूरे चक मार्ग पर प्लाटिंग कर दिया है।गोगावां निवासी विक्रमपाल यादव ने अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालो की जांच कराकर कार्यवाही की मांग डीएम से की है।

तहसील क्षेत्र सोहावल के हाजीपुर बरसेंडी गांव में स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल राजकीय आश्रम परिषद विद्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आज दोपहर में इस विद्यालय का निरीक्षण करने पर मौके पर ना तो प्रिंसिपल नमिता श्रीवास्तव मिली और ना ही अधीक्षक हमेशा नदारद रहने वाले विकास श्रीवास्तव। गेट पर मौजूद होमगार्ड ने बताया की प्रधानाचार्य आज जिला मुख्यालय गई है तथा विकास श्रीवास्तव 10 15 दिनों में एकाद बार ही आते हैं, वह भी घंटे दो घंटे के लिए जिससे इस विद्यालय का शैक्षिक वातावरण व खानपान बिगड़ गया है। कई छात्रों के अभिभावकों ने बताया की बच्चों के दाल व सब्जी में पानी तथा मिलावटी व बनावटी दूध पिलाया जाता है। छात्रों को पर्याप्त मात्रा में साबुन, तेल, मंजन, कपड़े भी नहीं उपलब्ध कराए जाते। ठंड का सीजन शुरू हो जाने के बावजूद अभी तक छात्रों को गर्म कपड़े व कंबल आदि उपलब्ध नहीं कराए गए। इन सभी कारणों से छात्रों व अभिभावकों में व्यापक असंतोष व्याप्त है जिसका विस्फोट कभी भी हो सकता है। इस बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया की नए शासनादेश के चलते विद्यालय की सर्वे-सर्वा प्रधानाचार्य ही हो गई है। आज वह क्यों नहीं थी तथा बच्चों को मिलने वाले भोजन व दूध में भ्रष्टाचार करने की जांच कराई जाएगी।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हाजीपुर बरसेंडी के साथ से आईटीआई बरसेंडी सोहावल को जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर विधायक निधि से इंटरलॉकिंग का निर्माण हो रहा है, जिसमें जमीन बिना समतल किया एजिंग लगाई जा रही है वह भी अव्वल की जगह पीली ईंटों से, निर्माण कार्य में जुटे कारीगर व लेबरों ने बताया मुझे जो सामग्री मिली है उसी से निर्माण कराया जा रहा है, इस बारे में इस बारे में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के संबंधित अवर अभियंता सचिन पटेल ने कहा कि डेंगू होने के कारण अस्पताल में भर्ती था अब डिस्चार्ज हुआ हूं इसीलिए काम पर नहीं जा सका l इस बारे में जानकारी देते हुए रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेश्वर नाथ मिश्रा सुड्डू ने बताया कि करोडो रूपये खर्च कर आईटीआई का भवन बना लगभग एक साल के बाद बडी मुश्किल से इंटर लाकिंग सड़क बन रही है उसपर घटिया सामग्री से सड़क बना खानापूर्ति किया जाना सरकार के धन की बंदर बाट, की जा रही है। कितने दिन सड़क सही रह पाएगी उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस प्रकरण में जिलाधिकारी से शिकायत की जाएगी।

विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर से संचालित मंजनाईं फीडर 11 हजार लाइन पर अलीपुर खजुरी में हुए फाल्ट को ठीक करने के लिए संविदा लाइनमैन के सहायक 55 वर्षीय भगवान दास की मौत हो गई थी। जिसके बाद अखिल भारतीय तिवारी कांग्रेस पार्टी द्वारा मिल्कीपुर के खानपुर गांव में शुक्रवार को शोक सभा आयोजित कर मृतक सहायक को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी युवा मंच के अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह द्वारा मृतक के परिवार के साथ सुख-दुख में हमेशा खड़े रहने की बात करते हुए हर संभव उनकी मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है ऐसे में परिवार का भरण पोषण होना असंभव सा हो गया है। मृतक की कमाई से ही परिवार का भरण पोषण हो रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि बीते 20 वर्षों से मृतक भगवान दास विद्युत विभाग में लाइनमैन सहायक के रूप में कार्य कर रहे थे। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा उनके परिवार को केवल डेढ़ लाख रुपए देकर पीछा छुड़ा लिया गया। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष देश दीपक तिवारी, सतीश सिंह, सुरेश सिंह, रमेश चंद्र शुक्ला, योगेंद्र सिंह, शिवांशु सिंह बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।