अयोध्या जनपद के रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम परसौली का है जो सीमा विस्तार के बाद अब नगर पालिका में शामिल होकर वार्ड मीराबाई बन चुका है जहां बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को गुमराह करते हुए गांव के बीचोबीच से 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन खींच दी है और उस पर सप्लाई शुरू करने की तैयारी में हैं। जानकारी होने पर ग्रामीणों द्वारा इसका भरपूर विरोध किया गया है और ऊर्जा विभाग को ऑनलाइन शिकायत करते हुए इसे हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है गांव की गलियां पहले से ही काफी सकरी हैं और गांव की आबादी काफी घनी है और ऐसे में बिजली विभाग द्वारा धोखे से ग्रामवासियों को गुमराह करते हुए हाईटेंशन लाइन खींच दी गयी है जो किसी के घर की छत, किसी के छप्पर, किसी के दरवाजे, तो किसी के सहन से होकर गुजरी है जिसमे करंट प्रवाहित होने के बाद कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है जिसे रोका जाना जरूरी है।

रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहरास गांव निवासी एक मजदूर करंट लगने से घायल हो गया था सूचना मिलते ही मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने रुदौली स्थित एक निजी अस्पताल पहुँचकर हालचाल जाना और आर्थिक सहायता प्रदान किया व हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। बताते चले कि सोमवार सुबह रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहरास गांव निवासी मजदूर ध्रुव चंद्र लोधी ट्रक से आलू उतारते समय हाईटेंसन विद्युत तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे परिजनों ने रुदौली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लालाराम कुमार इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने मानव शृंखला बनाकर भारत का मानचित्र बनाया और देश वासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।विधायक ने 'रन फार यूनिटी' में शामिल विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।स्कूल के विद्यार्थियों स्टाफ मेंबरों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में देश की एकता अखंडता के लिए दौड़ लगाई।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को रुदौली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसी क्रम में श्री लाल राम कुमार इंटर कालेज में लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव व प्रधानाचार्य कृष्ण कांत यादव ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की अखंड भारत का वर्तमान स्वरूप देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की कार्यकुशलता,प्रशानिक क्षमता को जाता है।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में छोटी-छोटी रियासतों को देश में मिलने का काम सरदार पटेल ने बखूबी कर सीमा विस्तार किया।राष्ट्र हित के लिए सदैव समर्पित रहने वाले सरदार पटेल का देश हमेशा ऋणी रहेग। मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ने कहा की सरदार पटेल का जीवन संघर्षों से भरा रहा है।देश की आजादी के आंदोलन से लेकर अखंड भारत के निर्माण के जनक डॉक्टर पटेल के पगचिन्हो पर चलने का आवाहन किया।

फैजाबाद मंडी में आज दिनांक 29 10 2023 को फलों का भाव इस प्रकार रहा

विधानसभा रुदौली के सुल्तानपुर घाट पटरंगा पर 6, ककरहा घाट मवई पर 10, रेछ घाट पर 70, कामाख्या घाट पर 60 व कैथी घाट पर 20 दुर्गा प्रतिमाओ का हुआ रात 9 बजे तक विसर्जन हुआ है।

अयोध्या जनपद के विकासखंड तारुन अंतर्गत बाहरपुर गांव निवासी भगत सिंह किस सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू सिंह ने जैविक विधि से रोपाई करते हुए राखी की खेती कर लोगों के प्रेरणा स्रोत बन गए हैं

श्री अन्न रागी को जैविक विधि के साथ नई तकनीक से रोपाई विधि से अच्छी पैदावार करने वाले अयोध्या जनपद के तारुन ब्लॉक अंतर्गत बाहरपुर निवासी किसान सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू सिंह से इंटरव्यू

कृषि मौसम विज्ञान विभाग, आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या। दिनांक- 24-10-2023 अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 30.0 (-0.8) न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 15.0 (-3.0) सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 87 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 54 प्रतिशत हवा की गति : 0.8 कि०मी०/घंटा हवा की दिशा : उत्तरी-पश्चिमी वर्षा : 0.0 मि०मी० पूर्वानुमान:- आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी चलने एवं औसत तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।