विधानसभा रुदौली के सुल्तानपुर घाट पटरंगा पर 6,ककरहा घाट मवई पर 10, रेछ घाट पर 70, कामाख्या घाट पर 60 व कैथी घाट पर 20 दुर्गा प्रतिमाओ का हुआ अभी तक विसर्जन। सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे क्षेत्र में सौहार्द के साथ दशहरे का त्यौहार व प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा है कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

अयोध्या के रुदौली में श्री रामलीला समिति ख़्वाजा हाल ने रामलीला के 133वें वर्ष पूरे कर लिए हैंl सोमवार को यहां रामलीला का भव्य मंचन प्रारंभ विघ्नहर्ता गणेश पूजन के साथ हुआ। इस साल भी यहां लीला का मंचन अति उत्साह भव्यता और आधुनिक आकर्षण के साथ आयोजित किया गया। रावण अत्याचार का मंचन वृंदावन के कलाकारों ने आकर्षक ढंग से किया गया जिसमे सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ लीला का मंचन प्रारंभ किया गया, शिव जी और पार्वती जी का संवाद जिसमें शिव ने पार्वती जी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का वर्णन बतायाl इसके बाद नारद मोह की लीला बड़े ही आकर्षक ढंग से किया गयाl जिसमें नारद जी के श्राप से अनेकों राक्षसों का जन्म हुआ और अंत में रावण अत्याचार का मंचन वृंदावन के कलाकारों द्वारा आकर्षक ढंग से किया गयाl जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

विजयदशमी पर्व पर तहसील मुख्यालय रामसनेहीघाट रमाशंकर सिंह मार्केट मे पत्रकार संगठन द्वारा प्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र जी ने फीता काटकर हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना किया।इस मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश सिंह, युवा नेता पंकज सिंह,आल इण्डिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार देवप्रकाश तिवारी, श्रीकांत तिवारी, मुकेश कुमार, दिनेश तिवारी, रामनारायण मिश्रा ,प्रभात अवस्थी, राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी पंकज शुक्ला विकास पाठक, सूर्यमणि पाण्डेय, रामपाल रीता जी, अवधेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, ज्ञानचंद सक्सेना, पप्पू यादव मवई, जुबेर,सूरज सिंह, अमित गुप्ता, जितेन्द्र शुक्ला सहित पत्रकार उपस्थित रहे।

जनपद अयोध्या के विकासखंड तारुन अंतर्गत परिसर में बना मॉडल शौचालय शोपीस बना हुआ है । जिसके दरवाजे क्षतिग्रस्त हैं शौचालय में गंदगी है इसके बावजूद भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

अयोध्या जनपद के विकासखंड तारुन कार्यालय परिसर में खड़ी काऊ कैचर गाड़ी परिसर की शोभा बढ़ा रही है । वहीं क्षेत्र में छुट्टा गोवंश किसानो की फसलों को नुकसान करने के साथ-साथ रास्ते पर बैठकर आने जाने वाले वाहन सवारो को चोटहिल भी कर रहे हैं ।

रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के पत्र पर पांच ब्लाकों में लगेंगे दिव्यांग जनों के लिए शिविर रूदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव का प्रयास रंग लाया । विधायक रामचंद्र यादव के दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविरों का आयोजन कर लाभांवित करने के लिए प्रेषित पत्र पर डीएम नितीश कुमार ने पांच ब्लाक मुख्यालयों पर शिविर लगाने की तिथि घोषित कर दिया । एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए 25 अक्टूबर को रुदौली, 26 अक्टूबर को पूराबाजार, 27 अक्टूबर को सोहावल, 28 अक्टूबर को अमानीगंज, 29 अक्टूबर को तारुन ब्लाक मुख्यालय पर शिविर लगाया जाएगा । डीएम की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि दिव्यांगजन आधार कार्ड व आय प्रमाणपत्र लेकर नियत तिथियों पर अपने ब्लाक मुख्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते हैं ।

अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम विद्यालय इंटर कॉलेज कोदैला के खेल ग्राउंड में दो दिवसीय जनपदीय विद्यालय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का सभापन रविवार को किया गया । शनिवार को प्रथम दिन एस ए इंटर कॉलेज खपराडीह के प्रधानाचार्य अश्विनी त्रिवेदी द्वारा खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था । वहीं रविवार को खेल प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पूरे जिले से करीब तीन दर्जन स्कूलों की टीम शामिल रही । विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर उत्सवर्धन किया गया । खेल प्रतियोगिता में दौड़ प्रतियोगिता जैबलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो सहित शामिल रहा ।

वीठलपुर से जल जीवन मिशन की चोरी हुई पाइप के मामले में दो आरोपियों को चौरे चंदौली से पुलिस ने पकड़ा, रुपया बरामद खबर अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौर चंदौली की है । जहां पर शनिवार रविवार की मध्य रात्रि 12:15 पर चोरी के दो आरोपियों को कोतवाली बीकापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपी राजस्थान राज्य के जिला डीडवाना थाना डीडवाना पापलेट गांव निवासी गिरधारी डारा पुत्र रामस्वरूप और राम सिंह पुत्र हाजर सिंह को पुलिस ने पकड़ा है जिनके पास से बेची गई चोरी की पाइप कुल 1 लाख 10 हजार रुपए बरामद हुआ है । बताया गया है कि बीते हफ्ते पहले वीठलपुर से जल जीवन मिशन की पाइप चोरी हुई थी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और जांच में जुटी थी । वही इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर राजेश कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को विधि कार्रवाई करने वाले भेज दिया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज चौरे बाजार निरीक्षक जनार्दन सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल जितेंद्र बहादुर, कांस्टेबल अभिषेक यादव शामिल रहे ।

अयोध्या जनपद के विकासखंड तारुन अंतर्गत हैदरगंज थाना क्षेत्र और तारुन थाना क्षेत्र के मध्य बॉर्डर से होकर बह रही विसुही नदी पर स्थित तकमीनगंज पुल पर घाट बनाने की मांग हैदरगंज क्षेत्र के राकेश गुप्ता, प्रिंस कसौधन, अंकित श्रीवास्तव, जाना बाजार के गोपाल जयसवाल, लालू सोनी, महेश कसौधन सहित सैकड़ो लोगों ने किया है । क्षेत्र के बाजार वासियों एवं ग्रामीणों का कहना है कि तकमीनगंज पुल के बगल पक्के घाट का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है । जिसके चलते मूर्ति विसर्जन सहित अन्य कार्यों के लिए लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । नवरात्रि के दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए लोगों को पुल के ऊपर से प्रतिमाओं को गिरकर विसर्जन किया जाता है । जो उचित नहीं है । जिसकी मांग हैदरगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक के दौरान तहसीलदार बीकापुर से भी की गई है ।

रुदौली तहसील क्षेत्र के ताल गांव निवासी भूपेंद्र पांडे ने एसडीएम रुदौली को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान व सचिव पर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है भूपेंद्र पांडे ने बताया कि अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा लगातार घटिया सामग्री का ही प्रयोग किया जा रहा है।