कल 11:00 बजे राम कथा पार्क पर मुख्यमंत्री का उतरेगा हेलीकॉप्टर, मंत्रि मंडल के सहयोगियो के साथ हनुमानगढ़ी व राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, 12:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक, 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान हुई थी कैबिनेट की बैठक और अब 2023 में अयोध्या में हो रही कैबिनेट की बैठक, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव भी बैठक में लेंगे भाग, प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह डीजीपी व सूचना निदेशक भी मौजूद रहेंगे, बैठक के बाद राम कथा पार्क में कैबिनेट में पास प्रस्ताव को लेकर होगी प्रेस ब्रीफिंग

आजादी के बाद 1951 में पहली जनगणना हुई. तब केंद्र की जवाहर लाल नेहरू की सरकार ने तय किया कि आजाद भारत में जाति आधारित भेदभाव को खत्म करना है, इसलिए जातिगत जनगणना की जरूरत नहीं है

कंपोजिट विद्यालय करेरु प्रथम में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रथम तथा द्वितीय सोपान का स्काउट लीडर अनूप प्रियदर्शी व गाइड लीडर सुमनचंद्रा की देख रेख में चला। जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 व 7 के बालक - बालिकाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण में सभी को स्काउट गाइड नियम,प्रतिज्ञा के साथ प्राथमिक चिकित्सा ,आपदा प्रबंधन, विभिन्न गांठों का उपयोग , टेंट निर्माण , पिरामिंड निर्माण आदि सिखाया गया।तथा सभी को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।शिविर के समापन समारोह में जिला स्काउट लीडर अनूप मल्होत्रा ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया।

विकास खंड तारुन राजकीय कृषि बीज भंडार पर कृषकों को मिलने वाले अनुदान पर बीज उपलब्ध हैं। मंगलवार को कार्यालय पर किसानों की काफी भीड़ रही। सरकार द्वारा चना पर 50% अनुदान, गेहूं पर 50% अनुदान, मसूर पर 50% अनुदान, तथा सरसों पर 100% अनुदान पाने के लिए कृषक अपना आधार कार्ड लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जुटे रहे। गोदाम प्रभारी कन्हैयालाल ने बताया कि सरसों के किट कल किसानों को बांटे जाएंगे। मौके पर किसान राम उजागिर निषाद, राजेंद्र वर्मा, रमाशंकर तिवारी, हरिराम निषाद, गया प्रसाद, श्रीमती जग पता तुलसीराम आदि किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में जनपद में तीसरा स्थान पाकर क्षेत्र का नाम किया रोशन-- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बीकापुर तहसील में प्रथम व जनपद अयोध्या में तीसरा स्थान पाकर अनुभव पटेल पुत्र बृजेश कुमार पटेल ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र मान का पूरा जाना बाजार निवासी है।तथा योग विद्यापीठ इंटर कॉलेज महमदपुर बेलगरा में कक्षा आठ मेंअध्यनरत है। विद्यालय के प्रबंधक ओमनाथ वर्मा प्रधानाचार्या सुशीला वर्मा व अन्य अध्यापकों सहित माता-पिता व क्षेत्रवासियों में काफी खुशी हैं।

मवई, अयोध्या।लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार दम्पति को जोरदार टक्कर मार दिया।इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई।घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर में नेशनल हाईवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला मोड़ के पास बाइक पर सवार दम्पति हाईवे पार कर रहे थे कि लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डिज़ायर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों लहुलुहान होकर गिर गये,स्थानीय लोगों ने सभी को सड़क से हटाकर किनारे किया और सूचना एम्बुलेंस और पुलिस को दिया।मौके पर पटरंगा थाना की पुलिस जबतक इलाज के लिए अस्पताल भेजवाते तब तक मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद शाबिर उम्र 60 वर्ष निवासी गुलहरिया मजरे रायपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या की मौत हो गई जबकि कलीम की पत्नी सबीउल निशा गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनी कोडर भेजा गया है जहाँ से जिला अस्पताल बाराबंकी रिफर कर दिया गया।बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला गाँव निवासी मोहम्मद कय्यूम के अंतिम संस्कार मे शामिल होने जा रहे थे। इस सम्बन्ध में पटरंगा थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बाताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान -1 2008 में चन्द्रमा की कक्षा में पहुँचा। 2016 - भारत सरकार ने बड़े नोटों को विमुद्रीकरण किया जिसमें 500 और 1000 रुपये के नोटों का अवैध घोषित किया। 1920 - भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सितारा देवी का जन्म हुआ। 1922 - दक्षिण अफ्रीकी सर्जन क्रिस्चियान बर्नार्ड का जन्म हुआ।

खाद्य सचल दल की टीम ने उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की अगवाई में 10% स्थान का निरीक्षण कर आठ खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किया निरीक्षण के दौरान टीम ने भवानी मिष्ठान भंडार रानी बाजार से करीब 11 कुंतल रसगुल्ला का सीजर किया इसकी कीमत लगभग 89183 रुपए है सुरेश दाल मिल फैजाबाद से 60 कुंतल मटर मूल्य लगभग 36000 रुपए का भी सीजर किया निरीक्षण के दौरान संग्रहित खाद नमूने में रसगुल्ला राजभोग खोया बर्फी पनीर तोंड बर्फी रंगीन रसगुल्ला व मटर के नमूने के लिए सहायक आयुक्त खाद दो मानिक चंद्र सिंह के अनुसार दीपावली पर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए तहसीलदार खाद सुरक्षा अधिकारी की टीम बनाई गई है।

समाजसेवी प्रदीप यादव फौजी भैय्या के नेतृत्व में शुरू की गई एक पहल फौजी भैय्या की रसोई जिससे क्षेत्र के गरीब मजबूर लोगों को मिलेगा निःशुल्क भोजन इस पहल से क्षेत्र के गरीब लोगों को एक मदद जरूर मिलेगी इस पहल को कारगर साबित करने के लिए बरई कला प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश यादव,डा.अविनाश यादव पुत्रगण स्व अमरनाथ यादव के सहयोग से शुरू इस पहल में सहयोगी जनों में वीरु विधायक,मो.अयान, युवा नेता विशाल सिंह,आनंद पांडे गुलाल पुर और राम हेत यादव जलालपुर ने मिलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा.अविनाश यादव ने बताया कि इस पहल का लक्ष्य है हर मजबूर तक निःशुल्क भोजन पहुंचाना इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राम नेवल लोधी जिला पंचायत सदस्य रुदौली पंचम व दर्जनों कार्यकर्ता व सहयोगी साथी मौजूद रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत मां कामाख्या देवी मंदिर सुनबा से की गई, फौजी भैय्या की रसोई के संचालक ने बताया कि इस पहल की शुरुआत हुई हैं धीरे-धीरे इसको बड़े स्तर पर ले जाया जाएगा।

मवई क्षेत्र के हरचंदपुर तपोभूमि पर स्थित बाबा उदयराम दास की समाधि प्रांगण में 9 नवंबर को रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव व पूर्व मंत्री सुरेश पासी द्वारा संयुक्त रूप से दीपोत्सव कर सिद्धपीठ पर धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक महंत अशोक दास ने बताया कि ज्योति पर्व दीपावली के तीन दिन पूर्व उक्त तपोभूमि स्थल प्रांगण में दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रुदौली रामचंद्र यादव एवं जगदीशपुर विधायक व पूर्व मंत्री सुरेश पासी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।