बता रहें हैं सब्ज़ी का मंडी भाव

राजीव सर की डायरी बिना व्यवस्था के स्कूल स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के संबंध में राजीव सर ने बहुत अच्छे से बताया है

आज दिनांक 15 नवंबर को मंडी में सब्जी का भाव

पूराबाजार, अयोध्या। ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रसूलाबाद के सुबटहा चौराहा पर आयोजित आठ दिवसीय साकेत महोत्सव में चौथा दिन अवध और अवधि को समर्पित रहा। कार्यक्रम में अवधी कवि सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता, जादू प्रदर्शनी व रामलीला मंचन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ। कवि सम्मेलन के प्रभारी दुर्गेश दुर्लभ के निर्देशन में देश के ख्याति प्राप्त कवि गीत ऋषि ज्ञान प्रकाश आकुल, सुनीता पाठक, अंकुर पाठक, कात्यायनी उपाध्याय ने कविताएं पढ़कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। संचालन राष्ट्रीय कवि वेद प्रकाश प्रचंड ने किया। कार्यक्रम में मशहूर जादूगर गोपी विश्वकर्मा ने अपना जलवा बिखेर कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी के साथ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अवध क्षेत्र के तमाम कलाकारों ने अपनी अवधी प्रस्तुति किया। अवधी लोक गायक हरिओम तिवारी, रविंद्र गौरव जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ तमाम कलाकारों ने भी अपने गायन से लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

अयोध्या में प्रभु श्री राम के 14 वर्ष वनवास के आगमन पर दीपावली पर्व पर अयोध्या को दियों से जगमग किया गया उसके दूसरे दिन भगवान प्रभु श्री राम को 56 भोग व्यंजनों से स्वागत किया गया बताते चले कि अयोध्या के 1000 मंदिरों में छप्पन भोग का व्यंजन लगाया गया इस दौरान अयोध्या जनपद में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

बिग ब्रेकिंग देश के मशहूर उद्योगपति सहारा ग्रुप के चेयरमैन सहारा श्री सुब्रत राय सहारा का निधन,75 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन, मुंबई के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस, बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर में दी जाएगी श्रद्धांजलि होगा अंतिम संस्कार.

ब्रेकिंग अयोध्या। संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत,अयोध्या प्रयागराज रेलखंड पर मरूई सहाय सिंह रेलवे क्रासिंग पर हुई घटना, पुलिस मौके पर, मृतक अधेड़ की नहीं हो पाई अभी पहचान, कोतवाली बीकापुर क्षेत्र का मामला।

ब्रेकिंग अयोध्या। रामनगरी में भीषण सड़क हादसा, सरयू के पुराने पुल पर मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत,दोनों शवों को पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम हाउस, दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो को पुलिस ने मौके पर लिया हिरासत में, ड्राइवर मौके से हुआ फरार, देवी प्रसाद पुत्र रामप्यारे निवासी परसरामपुर बस्ती पंचम पुत्र अज्ञात निवासी बस्ती की घटना में हुई मौत, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के पुराने सरयू पुल का मामला।

रुदौली।राम नगरी के दिव्य दीपोत्सव से पहले धनतेरस को मां कामाख्या धाम डेढ़ लाख दीपों से जगमग होगा। कामाख्याधाम के चौथे दीपोत्सव की तैयारी बैठक विधायक राम चंद्र यादव की अध्यक्ष में मां कामाख्याधाम गेस्ट हाउस में बुधवार को संपन्न हुई।रामनगरी के दीपोत्सव की तर्ज पर कामाख्या धाम में वर्ष 2020 से भव्य दीपोत्सव मनाया जा रहा है।बैठक में विधायक ने दीपोत्सव को अब तक की गई तैयारी की जानकारी मां कामख्याधाम के पुजारी इंद्रेश कौशिक से ली।विधायक ने कहा की मां कामख्याधाम से गोमती तट के घाट तक डेढ़ लाख दीप जलाया जाना जाना है।बीते वर्ष में गोमती नदी के पुल पर कराने के निर्देश ईओ मां कामख्या नगर पंचायत के ईओ को दिए।विधायक ने कहा की 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर नए भव्य मंदिर में जायेगे ऐसे में दीपोस्तव पर अतिशाबजी के आलावा मां कामाख्या धाम के आलावा मंदिर से गोमती तट तक विद्युत झालरों से सजाया जाएगा।

अयोध्या। दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए जय श्रीराम के उद्घोष के साथ राम की पैड़ी व चैधरी चरण सिंह के 51 घाटों पर वालंटियर्स द्वारा दीपों को सजाने का कार्य शुरू हो गया है। शासन द्वारा निर्धारित 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित किए जाने के लक्ष्य को लेकर वालंटियर्स द्वारा 24 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के अनुसार इस बार भी दीपोत्सव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप भव्य बनाया जायेगा। 25 हजार से अधिक वालंटियर्स दीपोत्सव में पुनः विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। देर शाम तक सभी घाटों पर वालंटियर्स द्वारा 60 से 70 प्रतिशत दीपो को पर्यवेक्षकों, घाट प्रभारी, घाट समन्वयकों की निगरानी में बिछाया गया।