अयोध्या के जिले के अंतर्गत थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के निवासी महिला गंगा देवी पत्नी बद्री प्रसाद चार बाइक सवारो की टप्पे बाजी का शिकार हो गई

अयोध्या जिले में अब हर घर सोलर रूफ टॉप लगाने का काम होगा तेज

रुदौली।बिकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्राथमिक विद्यालय बुलबुलपुर मजरे सिठौली के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बिधायक रामचंद्र यादव ने उज्जवला योजना, लाभार्थियों को गैस चूल्हा और आवास के लाभार्थियों को चाबी तथा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत लाभार्थियों को शौचालय का स्वीकृति पत्र विधायक ने प्रदान किया

बीकापुर अयोध्या। सूबे की सरकार द्वारा एक तरफ गड्ढा मुक्त सड़कों का फरमान जारी किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ हैदरगंज क्षेत्र को बीकापुर तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाले 16 किलोमीटर लंबे प्रमुख मार्ग जो जाना बाजार बीकापुर जर्जर होने की वजह से लोगों को आवा गमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क तोरोमाफी दराबगंज बाजार के बीच से होकर निकलती है। तोरोमाफी गांव में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ग्रामीणों द्वारा अपने घरों के जल निकासी की नाली का पानी सड़क की तरफ खोल दिया गया है जिसके चलते कीचड़ और गंदा पानी सड़क पर स्थित गड्ढे में भर गया है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं सड़क दुर्घटना होने का आशंका हमेशा बनी रहती है। अक्सर लोग कीचड़ और पानी भरे गड्ढे में गिरकर जख्मी हो रहे हैं। सड़क के किनारे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज और कई परिषदीय विद्यालय संचालित हैं सबसे अधिक दिक्कत छात्र छात्राओं को आने जाने में हो रही है।

रामलला की प्राण प्रतिष्टा को देखते हुए अयोध्या मे इसी माह तैयार हो जायेगा फोरलेन

ट्रस्ट की अपील, 22 जनवरी के बाद ही आए

तारुन, अयोध्या।थाना क्षेत्र के खेमीपुर निधियावां में परदेस में रहने वाले एक परिवार के यहां चोरों ने हजारों रूपए कीमत के सामान पार कर दिया। अनिल कुमार और प्रदीप कुमार दोनों नौकरी के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं।पड़ोस की एक महिला ने उनकी छत पर ईट के टुकड़े देख सूचना दी। जिस पर जाना बाजार में रहने वाली बहन को अनिल कुमार ने घर भेजा। बहन ने चोरी की जानकारी दी। प्रार्थना पत्र के अनुसार गैस सिलेंडर, चार बोरी चावल, एक बोरी गेहूं समेत सोने और चांदी के जेवर चोरी गए हैं।

सोहावल।विकास खंड अंतर्गत ग्राम परानापुर निवासी समाजसेवी व रिटायर्ड शिक्षिका स्व. कलावती के नाती उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित दुबे ने अपनी दादी की पुण्य तिथि रविवार को गरीबों में कंबल वितरण कर मनाया। आसपास के गांवो में कंबल वितरण वाहन के साथ जाकर गरीब,असहाय,दिव्यांग जनों सहित वृद्ध लोगो को ठंड से बचाव के लिए लगभग 250 लोगो को कंबल ओढ़ाया।

 तारुन अयोध्या:  कम्पोजिट विद्यालय रौहारी के पूर्व छात्र कुलदीप यादव ने कम्बाइंट ग्रेजुएट लेवल  की परीक्षा उत्तीर्ण कर अतिरिक्त कर सहायक के पद पर चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया । उसकी प्रारंभिक शिक्षा एक से आठ तक कंपोजिट विद्यालय रौहारी में हुई है । तत्पश्चात अयोध्या में रहकर तैयारी की। विद्यालय में कुलदीप का अध्यापकों द्वारा सम्मान किया गया। कुलदीप के पिता धनेश्वर यादव किसान एवं भाई अजय यादव ग्राम प्रधान है।

तारुन अयोध्या। बाजार कस्बे में लाल पैथ लैब की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुँच सैकड़ो मरीजो ने होमोग्लोबिन, शुगर,कोल्स्टाल, टाइराइड, कैल्शियम यूरिन,एसिड आदि का स्वास्थ परीक्षण कराया। इस मौके पर पैथ के प्रबंधक ड़ा0 शांतुन मिश्र,व रजीनिश शुक्ला ने बताया आगे और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा।