अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं से फासले हो रही है नष्ट किसान परेशान किसान द्वारा अपने खेत में जो बी का बुवाई किया जाता है लेकिन उसका एक गुण भी किसान को नहीं मिल पा रहा है किस रात दिन मेहनत करके और अपनी खेतों की बेरी कटिंग करने के बाद भी फसल का मुनाफा नहीं मिल रहा है जो कि किसान काफी परेशान है इससे कई किसानों की पशुओं के चलते दुर्घटना में मौत हो चुकी है दुर्घटना पशुओं द्वारा हमला कर दिया जाता है जिससे कई रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं और लगातार प्रशासन और शासन द्वारा यह कई बार फरमान जारी किया गया कि पशुओं को गौशाला में पकड़ के रखा जाए लेकिन यह देखने को मिला है कि एक दो पशुओं को पड़कर गौशाला में रख दिया जाता है और फोटो खींच कर अपलोड कर दिया जाता है पोर्टल पर जैसे की किसानों द्वारा यह लगातार बताया गया कि की जन समस्या को लेकर सरकार से अपील भी की गई की लगातार क्षेत्र में एक ऐसी कमेटी बनाई जाए जो की धरातल कम करें और साथ ही ब्लॉक अस्तर व ग्राम प्रधान सहित लोग मिलकर इस पर घूम रहे पशुओं को या नुकसान कर रहे फसलों को बचाया जा सके और रोज की रिपोर्ट बीकापुर तहसील के एक तहसील अस्तर के अधिकारी के पास इस रिपोर्ट को भेजा जाए

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील प्रांगण में किसानो की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एकदिवसीय पंचायत कर भाकियू ने पांच बिंदुओं का ज्ञापन तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी को सौंपा है। पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने कहा किसानों की समस्याओं का हल न निकाला गया तो बड़ा आंदोलन होगा। सोहावल क्षेत्र अंतर्गत छूट्टा जानवरों को अभियान चला करपकड़वाया जाए, शारदा सहायक बड़ी नहर में पानी न आने से किसानों की रवी की फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है नहर विभाग से संपर्क कर तत्काल चालू कराया जाए जिससे किसान अपने खेतों की बुवाई कर सके।

गोसाईगंज अयोध्या।गोसाईगंज कस्बे के भीटी तिराहे पर लाखो की लागत से लगा सीसीटीवी कैमरा देखरेख के अभाव में अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है।मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन के साथ- साथ स्थानीय जिम्मेदारानो को भी है लेकिन कैमरा दुरुस्त कराने की कार्रवाई में हर कोई ढीला पड़ा हुआ है।यह हाल तब है जब इसी कैमरे से सहारे कोतवाली पुलिस ने कई लूट का खुलासा भी किया है बावजूद दुरुस्त कराने में कोई आगे नही आ रहा है। कस्बे के लोगों की मांग है कि अबिलम्ब सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कराया जाय।

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के कुचेरा बाजार के निकट स्थित डॉ. लोहिया महिला महाविद्यालय में स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से झूम उठे। बताया गया कि महाविद्यालय में बीएड, बीएससी एवं बीए अन्तिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं को सरकार की ओर से स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र मिश्र मुख्य शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने हाथों से सभी छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया।

अयोध्या।कभी पृथ्वी की अमरावती कही जाने वाली और पवित्र सप्तपुरियों में से एक अयोध्या का गुणगान वेद-पुराण सहित तमाम ग्रंथों में है। मान्यता है कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या की रचना स्वयं देवताओं ने की थी और यहीं से महाराज मनु ने पृथ्वी पर मनुष्यों की दुनिया का सृजन किया था।

आज कल की पीढ़ी के लोग खराब खानपान और जीवनशैली के कारण कब्ज़ की समस्या से बहुत परेशान  रहते हैं। अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने की आदत डाल लें तो इससे कब्ज़ से भी आराम मिलता है और मलत्याग की प्रक्रिया आसान हो जाती है। इसलिए अगली बार सुबह सोकर उठते ही चाय या कॉफ़ी की बजाय एक गिलास गर्म पानी पियें और स्वस्थ रहें।

साइनस के कारण कई दिनों तक नाक बंद और सिरदर्द की समस्या बनी रहती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सुबह एक गिलास गर्म पानी पीने से साइनस के लक्षणों में असरदार तरीके से कमी आती है और जल्दी आराम मिलता है।

गर्म पानी पीना दर्द से आराम दिलाने में भी सहायक है, खासतौर पर अगर आप पेट संबंधित दर्द से परेशान हैं तो गर्म पानी असरदार तरीके से दर्द को कम करती है। कई बार कम पानी पीने से शरीर की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं और कई अन्य अंगों में दर्द होने लगता है। ऐसे में गर्म पानी पीने से बहुत जल्दी आराम मिलता है।  

पाचन तंत्र के विकार में फायदेमंद धनिया...

कंठ की जलन और उल्टी में लाभदायक धनिया...