अयोध्या। दिसम्बर माह के 10 दिन बीतते ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आलम यह है कि अधिकतम तापमान अब सामान्य से नीचे आने लगा है। हालांकि रविवार को दिन में सूर्य देव ने दर्शन देकर लोगों को राहत पहुंचाया, लेकिन शाम होते ही सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। रविवार को धूप खिलते ही पार्कों में रौनक लौट आई। बच्चों ने संडे को फन-डे बनाकर लुत्फ उठाया। खास तौर पर कंपनी गार्डेन में भी दोपहर के समय अच्छी खासी भीड़ जुटी दिखाई पड़ी।

बीकापुर अयोध्या ।कोतवाली पुलिस द्वारा घर से भटके हुए 02 नाबालिक लडकों को बरामद कर पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर थाना गोशाईगंज को सुपुर्द किया है। कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि शनिवार की देर शाम चेकिंग तथा पैदल गस्त के दौरान गुम हुए दो बच्चे सहबाज पुत्र मो0 शाजिद निवासी नैपुरवा तियरी थाना गोशाईगंज सुलतानपुर उम्र लगभग 12 वर्ष तथा सावेद 12 वर्ष पुत्र जाबिर निवासी नैपुरवा तियरी थाना गोशाईगंज सुलतानपुर जो बिना बताये घर से भटककर खजुरहट बजार के पास चले आये थे । उन्हें चेकिग व पैदल गस्त के दौरान खजुरहट बजार के पास से बीकापुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया तथा गुम लडको से पूछताँछ करने के बाद संबंधित थाने को सूचना दे कर उनके परिजनों के हवाले किया गया।

यकीनन अखरोट के कई फायदे होते हैं, लेकिन इनका ज्यादा सेवन करने से अखरोट के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं। पाचन तंत्र में समस्या, एलर्जी, वजन बढ़ने की समस्या और अल्सर की परेशानी अखरोट के ज्यादा सेवन के परिणाम हो सकते हैं।अलग-अलग तरीकों से अखरोट का सेवन कर सकते हैं। इसलिए, ध्यान रखें कि एक दिन में एक या दो अखरोट से ज्यादा का सेवन न करें। कुछ लोगों को अखरोट से पेट में जलन या गर्मी बढ़ने की समस्या भी होने लगती है। अगर आप अपने एजिंग पेरेंट्स को अखरोट दे रहीं हैं, तो एक बार डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।

कुमारगंज अयोध्या।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत @2047 वायस ऑफ यूथ का शुभारंभ किया। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में एक साथ लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थान की भूमिका व्यक्ति निर्माण की होती है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। भारत के लिए यह अमृकाल का समय आया है और इसके पल-पल का लाभ उठाना है, इसे गवाना नहीं है।

शिक्षा मित्रो की समस्याओ पर बैठक 20 दिसंबर के बाद

अगले 20 दिनों तक फतेहगंज चौराहे से बन्द रहेगा यातायात

फिंगरप्रिंट न मिले तो आंख की पुतली से बनेगा आधार कार्ड

स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे चेहरे

स्वास्थ्य मेले में 6052 ने कराया इलाज

लाभार्थियों को सौंपे आवास स्वीकृति पत्र