शेखपुरा।। पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को होने वाली महागठबंधन की जनविश्वास महारैली में भाग लेने के लिए शनिवार को जिले से राजद के दस हजार से अधिक कार्यकर्ता तथा पार्टी समर्थक पटना के लिए रवाना हुए। रैली में जाने वाली पांच सौ से अधिक छोटे बङे वाहनों को राजद विधायक विजय सम्राट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शेखपुरा शुक्रवार को शेखपुरा में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ हीं जमालपुर स्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान लला के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हो गया। कलशयात्रा में काफी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर भजन कीर्तन करते चल रही थी। जहां जगह जगह श्रद्धालुओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष भी लगाए गए। पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना रहा। आचार्य की देखरेख में मुख्य यजमान के साथ जमालपुर हनुमान मंदिर से ढोल बाजे, डीजे, घोड़े आदि के साथ 151 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। उनके साथ सैकड़ो श्रद्धालु जमालपुर रोड, कटरा चौक, चांदनी चौक होते हुए जमालपुर पहुंची। और विधि विधान के साथ कलश की पूजा अर्चना कर कलश को मंदिर परिसर में रखा गया। इस मौके पर जमालपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता रथ को किया रवाना। शेखपुरा।। शनिवार को समाहरणालय परिसर ‌से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक रथ को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शेखपुरा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका तथा जिला मिशन समन्वयक द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जहां जागरूकता रथ के जरिए नुक्कड़ नाटक की टीम जिले के सभी पंचायतों, नगर परिषद तथा नगर पंचायतों में महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा कर जागरूकता किया जाएगा ताकि महिलाओं को लेकर सामाजिक भेदभाव के अंतर को कम किया जा सके। इस दौरान लैंगिक हिंसा, भ्रुण हत्या, दहेज प्रताड़ना,घरेलू हिंसा तथा अन्य समाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संदेशों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। अगर कोई महिला जो लैंगिक हिंसा, भ्रुण हत्या, दहेज प्रताड़ना,घरेलू हिंसा इत्यादि से पीड़ित है तो वन स्टॉप सेंटर से‌ कानूनी मदद लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवा सकते हैं। वन स्टॉप सेंटर में कानूनी परामर्श, चिकित्सीय सुविधा तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श इत्यादि सुविधा उपलब्ध है, जिससे पीड़िताओं को सहायता मिल रही है। इस अवसर पर‌ जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन,जेंडर स्पेशलिस्ट, वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर की परामर्शी इत्यादि उपस्थित थे।

बरबीधा में स्वामी विवेकानन्द की जयंती को लेकर निकल गया झांकी. यह झांकी बरबीघा के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा झांकियां निकला गया तथा प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण किये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा बच्चों को मार्ग दर्शन किया गया और बतलाया गया कि स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विवेकानन्द के लिवासों में सजाकर झांकी निकाली गई जो बरबीधा शहर के चौक चौराहों तक भ्रमण किया।

शेखपुरा भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अयोध्या से सभी को न्योता देने के लिए भेजे गये अक्षत कलश बुधवार को अगविल गांव पहुंचा। जहां श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के निमित अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा का गांव भ्रमण कराया गया। इस दौरान लोगों ने अक्षत कलश का स्वागत कर महाआरती की। पूजित अक्षत कलश जब गांव पहुंचा जहां बङी संख्या में लोगों ने दर्शन किया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से गांव गूंज उठा।इस यात्रा में डॉ सुनील शंभू, श्याम सुंदर शर्मा, अमीत कुमार, दीनानाथ, उमाशंकर, दिलीप सहित पूरे गांव के लोग शामिल थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

शेखपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ घाटकुसुम्भा प्रखंड के डीहकुसुम्भा व भदौसी पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंचा। जहां रथ पहुंचने पर लोगों ने उसका स्वागत किया। साथ ही रथ के साथ चल रहे भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी, संतोष पाठक,भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री रेशमा भारती, जिलाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार, विपीन मंडल सहित कई नेताओं को लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने रेशमा भारती को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जहां जिले के विभिन्न प्रखंडों से गुजरते हुए गांव में रथ पहुंचने पर लोगों के बीच उत्साह देखी जा रही थी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। रथ में लगे एलईडी के माध्यम से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेशों को सुना। उनके नेतृत्व में देश में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा की गई। किसानों, महिलाओं,दिव्यांगों व अन्य लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री रेशमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में विभिन्न योजनाओं को लागू कर कमजोर वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में लाने का काम किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए गांव-गांव सड़क का जाल बिछाया गया है। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

शेखपुरा भारत के गौरव और सनातन धर्म का प्रतीक रामजन्म भूमि अयोध्या से चलकर पूजित अक्षत कलश जब शनिवार को शेखपुरा में पहुंचा तो मानो यहां के लोगों को भगवान श्री राम मिल गए। जहां अक्षत कलश पूजन को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अक्षत कलश को जिले के तरक्षा गली, माहुरी टोला, कटरा चौक, चांदनी चौक निताई चौक भिट्ठा पर हसनगंज होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने जगह जगह अक्षत कलश का पूजन कर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पुज्य कलश की पूजा राम-जानकी मंदिर पर डाक्टर सुनील कुमार और शंभू नरेश मिश्रा के द्वारा मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना किया गया। पूजन के बाद अक्षत कलश को आरएसएस के जिला कार्यवाह अभय कुमार,जिला संयोजक मधुसूदन यादव, डॉ सुनील शंभू, जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से प्रखंड प्रतिनिधि को कलश दिया। इस मौके पर विरेन्द्र वर्णवाल, द्वारिका साव,ललन सिंह, राधेश्याम वर्णवाल,अरुण भगत ने माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

वरुणा गांव पहुंचा संकल्प रथ यात्रा महिलाओं ने आरती उतारकर किया स्वागत। शेखपुरा।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमारा संकल्प विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा के तहत डिजिटल रथ बुधवार को अरियरी मंडल के वरुणा शक्ति केन्द्र पर पहुंची। जहां भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री रेशमा भारती के पहल पर शक्ति केन्द्र के प्रभारी राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में महिलाओं ने रथ का स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने रथ को चंदन टीका लगाकर आरती उतारी। वरुणा शक्ति केन्द्र पर ग्रामीणों के बीच डिजिटल यात्रा रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराए गए। इस दौरान केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना सहित कई तरह की योजनाओं के बारे में लाभुकों को जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। जहां मौजूद वक्ताओं ने कहा विश्वकर्मा योजना उन शिल्पकारों के लिए है जो गांव देहात में रह कर छोटे छोटे चीजों को बनाकर अपना जीवन यापन करते हैं। इस योजना से टोकरी, मूर्ति व फर्नीचर आदि छोटे छोटे सामान बनाने वाले सभी कारीगर ले सकते हैं।

मां लक्ष्मी, मां काली की प्रतिमाओं का विसर्जन वुधवार कि रात्रि को परंपरागत तरीके से चेवाड़ा नगर पंचायत के दुर्गा पोखर में चेवाड़ा नगर पंचायत में स्थापित किया गया एवं धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया . वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित की गई थी.इन पंडालों में कई दिन तक मां के दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा तथा विसर्जन जुलूस निकलने लगा.श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाते चल रहे थे. देवी गीतों पर थिरकते युवा अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. वही मां काली तथा लक्ष्मी की प्रतिमा विधि विधान नाम आंखों से विसर्जन की गई इस दौरान रामचरित्र केवट सुरेश केवट थाना एस आई उर्मिला कुमारी एवं सैकड़ों ग्रामीण लोग विसर्जन के दौरान मौजूद थे

चेवाड़ा के बेलदारी टोला स्थित काली मंदिर परिसर काली पूजा को लेकर 301 कन्याओं का निकल गया ढोल बाजे नगाड़े एवं रथ के साथ कलश यात्रा. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, पूर्व मुखिया दयानंद चौधरी, एकरामा पंचायत के मुखिया हरिनंदन प्रसाद यादव मौजूद थे.वहीं कलश यात्रा चेवाड़ा नगर पंचायत के सदर बाजार होते हुए अंबेडकर चौक, बड़ी मंदिर परिसर से होते हुए अरघौटी घाट स्थित नदी से पानी भरकर पुनः काली मंदिर परिसर में कलश स्थापित किया गया तथा कमेटी के लोगों ने बताएं कि 13 तारीख को सीताराम बाबा की भक्ति भजन एवं 14 तारीख को सुधेश सिंह के नेतृत्व में जागरण का प्रस्तुति किया जाएगा. इस दौरान काली पूजा कमेटी के रामचरित्र केवट,सुरेश केवट, रामनाथ केवट, सुरेंद्र साव, आशीष केवट, नागो केवट,मुलशंकर केवट, विनोद केवट, रामविलास केवट, लालमुनी केवट,अजय केवट, विपिन केवट विकास केवट मकेश्वर केवट इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे.