Transcript Unavailable.

विश्व दिव्यांगता दिवस पर प्रतियोगिता 3 दिसंबर को। शेखपुरा।। विश्व दिव्यांगता दिवस पर 3 दिसंबर को दिव्यांग बच्चों के लिए जिले में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रभारी प्रधानाध्यापक को अपने अपने प्रखंड व विद्यालयों में चिंहित बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए निर्देशित किया है। आयोजन का उद्देश्य समाज में दिव्यांगजनों का विकास सुनिश्चित कर मुख्यधारा में शामिल करना है। कार्यक्रम का आयोजन के माध्यम से दिव्यांगता को समाजिक कलंक मानने की धारणा से लोगों को दूर करने का प्रयास है।हर वर्ष 3 दिसम्बर को दिव्यांगो के उत्थान, उनके स्वास्थ्य व समाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग का दिवस के अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम कला और चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 2 दिसंबर को प्रखंड स्तर पर जबकि 3 दिसंबर को जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दिव्यांग बच्चे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। जिसमें जलेबी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़, सुई धागा प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, नींबू चम्मच आदि प्रतियोगिता में 6 से 18 साल के बच्चों को भाग लेने का मौका मिलेगा।

टाइटल : ई रिक्शा पलटने से एक दिव्यांग व्यक्ति बुरी तरह जख्मी,,,, जख्मी व्यक्ति को पावापुरी किया गया रेफर... शेखपुरा : शेखपुरा में ई रिक्शा पलटने से एक दिव्यांग बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान एकाडा गांव के छोटन सिंह के पुत्र भूषण सिंह के रूप में की गई है. बताते चले की इस घटना की जानकारी देते हुए जख्मी भूषण सिंह ने बताया कि चेवाड़ा बाजार से खरीदारी कर वह अपने घर एकाड़ा जा रहे थे. तभी मताल चौक के समीप यह घटना घटित हो गई. यहां अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया तथा उनके पैर पर गिर पड़ा. जिस कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गए. बता दे कि इस घटना में अन्य यात्रियों को मामूली चोटे आई है.घायलों को इलाज के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवlड़ा में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा किस तरह अस्पताल लाया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज नालंदा रेफर कर दिया गया.

Transcript Unavailable.

नमस्कार शेखपुरा मोबाइल वाणी से मैं संजीव कुमार। शेखपुरा जिले के सभी पीएचसी में बुनियादी केन्द्रों के द्वारा वृद्ध, दिव्यांगजनो सहित अन्य लोगों के इलाज के लिए शिविर आयोजित की जा रही है। जहां शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटकुसुम्भा में बुनियादी केंद्र के द्वारा दिव्यांगजनो, वृद्धजनों सहित अन्य 22 लोगों का शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें डॉ कुमार रामाकांत प्रकाश, गिरीश कुमार एवं जयशंकर के द्वारा आंख का इलाज व फिजियोथेरेपी किया गया। इस दौरान बुनियादी केंद्र के चिकित्सकों व कर्मियों के द्वारा बुनियादी केंद्र के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि बिहार सरकार राज्य के वृद्ध जनों विधवाओं और दिव्यांगों की देखभाल के लिए बिहार के सभी जिलों में बुनियादी केंद्र चला रही है। जिससे इन सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने बताया कि बुनियाद केंद्र जिले के सदर प्रखंड परिसर स्थित भवन में संचालित किया जा रहा है। इस केंद्र में 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध सहित विधवा एवं दिव्यांगों को स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस बुनियाद केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें बुनियाद केंद्र पर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नामांकन होने के बाद परामर्शदात्री बीमारी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके बाद संबंधित विभाग में उन्हें उपचार के लिए ले जाया जाएगा। जहां उचित जांच कर उपचार किया जाएगा। अगर जरूरत महसूस होती है तो कर्मचारियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भी उपचार के लिए लाया जाएगा।

अरियरी प्रखंड क्षेत्र आईटी भवन के पास बुनियाद केंद्र के द्वारा दिव्यांगजनों और बृद्धजनों समेत अन्य लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।बुनियादी केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा एक तरफ जहां लगभग आधा दर्जन लोगों के आंखों का परीक्षण किया गया।तो वहीं दर्जनों लोगों को फिजियोथेरेपी समेत कई अन्य सुविधाओं के बारे में बताया गया। बुनियादी केंद्र के चिकित्सकों और कर्मियों के माध्यम से मौके पर मौजूद लोगों को बताया गया की पटेल चौक स्थित बुनियादी केंद्र में दिव्यांगजनों और वृद्ध जनों के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ उक्त केंद्र में दिया जाता है उन्होंने बताया कि इस केंद्र में फिजियोथैरेपिस्ट समेत कई तरह के सुविधाएं हैं 60 वर्ष के ऊपर से लोगों को आंखों की जांच कर संस्था के माध्यम से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। इस कार्यक्रम के मौके पर डॉक्टर गिरीश कुमार, डॉक्टर राणाकांत फिजियोथैरेपिस्ट ,डॉक्टर जयशंकर कुमार ऑडियोलोजी कम स्पीच समेत कई लोग मौजूद थे