लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ किया बैठक। शेखपुरा।। समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त किये गये सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा गया कि सभी मजिस्ट्रेट चुनाव से पूर्व अपने आवंटित मतदान केन्द्रों का कम से कम 03 बार स्थलीय भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर पहुँच की स्थिति का आकलन कर रुट मैप बनाकर जिला को अविलम्ब उपलब्ध करायेंगे। साथ ही मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं एवं मोबाईल कनेक्टविटी की सुविधा का भी जायजा लेकर रिपोर्ट से उन्हे अवगत कराने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक मतदान केन्द्रों के आसपास के बसाबट का भी दौरा करके उस मतदान केन्द्र के संबंध में भेद्यता मानचित्रण की स्थिति का भी आकलन कर अपना रिपोर्ट उन्हे बंद लिफाफे में समर्पित करेगे। अपने भ्रमण के समय आम लोगों से भी मुलाकात कर उन्हें सी विजिल ऐप , हेल्पलाईन नं॰ 1950 आदि के संबंध में जानकारियाँ प्रदान कर मतदाताओं के बीच स्वीप से संबंधित गतिविधियों का भी संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। बी॰एल॰ओ॰ के क्षेत्रीय कार्य पर भी नजर रखना उनका दायित्व होगा। वे अपने क्षेत्र में वोटर स्लिप के वितरण की स्थिति एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए प्रतिवेदन के माध्यम से जिलास्तरीय पदाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उनके द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के स्तर से भी ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी स्थलीय भ्रमण कर जायजा लेने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी निर्वाचन , अपर समाहर्ता , उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

चतरा को झारखण्ड या छोटा नागपुर का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। 1857 के विद्रोह के दौरान छोटानागपुर में विद्रोहियों और ब्रिटिशों के बीच लड़ा जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई ‘चतरा की लड़ाई’ थी। चतरा झारखंड राज्य की राजधानी से रांची जिले से करीब 124 किलोमीटर दूर है। चतरा में आप सड़क माध्यम के द्वारा पहुंच सकते है। और क्या क्या घूमने लायक है चतरा ज़िले में , ये जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

उप विकास आयुक्त, शेखपुरा की अध्यक्षता में शेखपुरा समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उद्योग विभाग एव विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चेवाड़ा प्रखंड मुख्यालय में अंबेडकर भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी व संचालन बीडीओ विपिन कुमार ने किया. बैठक में सदस्यों द्वारा स्वास्थ, मनरेगा, कृषि,शिक्षा, सात निश्चय, आवास, शौचालय, पेंशन, स्वच्छता, नल जल योजना ग्रामीण पक्की सड़क,नली-गली का मरम्मत जैसी अन्य विभागों के समस्याओं पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दोस्तों, हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

2 फरवरी से 20 फरवरी तक लगाए गए बिजली कनेक्शन हेतु एग्रीकल्चर को लेकर कैंप में कुल 58 आवेदन प्राप्त हुआ. इस बात की जानकारी देते हुए एसवीओ शंभू उर्फ अजय कुमार ने बताया कि 2 फरवरी से 9 फरवरी तक कैंप लगाया गया था जिसके वाद 20 फरवरी तक प्रखंड मुख्यालय में कैंप का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पावर ग्रिड से तार चुराते 2 चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को किया हवाले। शेखपुरा।। शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनामा विधुत पावर ग्रिड स्टेशन से दो चोरों को ग्रामीणों ने तार चुराते हुए रंगेहाथ पकड़ा और ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मौके का फायदा उठाकर दो चोर वहां से भाग निकलने में सफल रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर बरबीघा नगर क्षेत्र के बुल्ला चक मुहल्ला निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार और गंजपर मौहल्ला निवासी बालेश्वर वर्मा का पुत्र राम प्रीत कुमार है। वहीं भागने वाले चोरों की पहचान बरबीघा शहर के ही नीरज कुमार और ओनामा गांव के बुद्धन कुमार के रूप में किया गया है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शेखपुरा जेल भेज दिया है।

समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में मंगलवार को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ अपर समाहर्ता ने समीक्षा बैठक किया । बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने निर्वाचन हेतु स्वीप कंटेन्ट का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक-से-अधिक निर्वाचको को भाग लेने हेतु प्रेरित करने तथा पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में ऐसे मतदान केन्द्र जहां कम मतदान हुआ है उस क्षेत्र के लोगों के मध्य मतदान के प्रति विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिले में बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 3 घंटे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी। शेखपुरा बायपास रोड स्थित 132/33 के.वी. के पावर ग्रिड सब स्टेशन में रख-रखाव एवम पुराने स्विच को बदलने का कार्य को लेकर ग्रिड से ही बिजली आपूर्ति को बंद रखी जाएगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।