ठंड को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव किया गया व्यवस्था. चेवाड़ा (शेखपुरा) ठंड को देखते हुए चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव नगर पंचायत अध्यक्ष लट्टू यादव के द्वारा किया गया व्यवस्था. इस बात की जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लट्टू यादव ने बताए कि ठंड को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के बहुआरा, बसंत, चेवाड़ा,राकड़, श्रवण बिधा इत्यादि स्थानों पर अलाव का व्यवस्था किया गया जिससे लोगों को भीषण ठंड से राहत मिले.वहीं अलाव जलाकर तापते समय नगर पंचायत अध्यक्ष लट्टू यादव एवं ग्रामीणो ने लुप्त उठाएं.