छठव्रतियों को गंगा स्नान कराने के लिए 15 नवम्बर को सिरारी से खुलेगी निशुल्क बस शेखपुरा।। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था खासकर गंगा नदी में स्नान करने की तैयारी शुरू हो गयी है। शहर से गांव तक के सामाजिक संस्था से लेकर समाजसेवियों ने छठ व्रतियों को निशुल्क गंगा स्नान कराने की तैयारी में जूट गए हैं। इसी कड़ी में सिरारी महारानी स्थान से सिरारी गांव के समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने छठ व्रतियों के गंगा स्नान को लेकर जाने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की है। छठ व्रतियों को गंगा स्नान के लिए 15 नवम्बर को सुबह चार बजे सिरारी महारानी स्थान से बस के जरिये मराची गंगा घाट गंगा स्नान कराने को लेकर जाएगें। समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से सिरारी गांव से छठव्रतियों को निशुल्क सेवा के तहत गंगा स्नान कराने के लिए मराची गंगा घाट लेकर जाते रहे हैं। हर साल की भांति इस बार भी छठ पूजा के अवसर पर 15 नवम्बर को गंगा स्नान लेकर जाने वाले हैं। उन्होंने क्षेत्र की छठव्रतियों से आग्रह किया है कि उक्त समय पर गंगा स्नान के लिए जरूर चलें।
बैकठपुर गांव में पायनियर बीज कंपनी ने किसानों के साथ दीपोत्सव कर फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम का किया शुभारंभ। शेखपुरा।। जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र के बैकठपुर गांव में शुक्रवार को पायोनियर बीज कंपनी ने दीप महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कंपनी के द्वारा एक हजार दीया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन पायनियर बीज कंपनी के 27पी38 किस्म प्रजाति धान फसल के शानदार उपज पर किया गया। जहां उपस्थित सैंकड़ों किसानों के बीच कंपनी के टीएसएम मनीष पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार ने एक हजार दीया जलाकर फसल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह फसल प्रदर्शनी बैकठपुर गांव के किसान अवधेश प्रसाद की खेत में लगाई गई। जहां खेतों पर किसानों ने कैंडल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसानों को जागरूक करते हुए टीएसएम मनीष पाठक ने बताया कि अन्य हाइब्रिड धान के मुताबिक 27पी38 अधिक उपज देने वाली धान है। टीएसएम मनीष पाठक ने किसानों को अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ हीं किसानों की समस्याओं के बारे में भी कई प्रकार की जानकारी एवं निदान के उपाय बताये। इसके साथ ही तेलहन दलहन की खेती कर किसान कैसे अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके बारे में किसानों की प्रशिक्षित किया गया। साथ हीं मनीष पाठक ने किसानों को बताया कि 27पी 38 पायनियर धान दो नंबर जमीन के लिए भी बेहतर पैदावार देने वाला धान है। इसकी लंबी गुच्छेदार और वजनदार बालियां होती है । इससे किसानों को प्रति एकड़ 4 से 5 क्विंटल अधिक पैदावार होती है।
स्वच्छता शुल्क को लेकर किया गया टीम गठित सभी पंचायत में लिया जा रहा है स्वच्छता शुल्क. इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड के सभी पंचायत में साफ सफाई को लेकर स्वच्छता शुल्क लिया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रति घर पीछे प्रतिदिन ₹1 कि दर से महीने में ₹30 , दुकान से₹ 90तथा विद्यालय से ₹150 साफ सफाई को लेकर महीना शुल्क रखा गया है जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय के कमी का एक टीम गठित किया गया है जो कि क्षेत्र में जाकर स्वच्छता शुल्क लिया जा रहा है उन्होंने बताया कि यह कार्य तीन दिनों पंचायत क्षेत्र में चले गा.
गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम विश्वनाथ प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस दौरान कुल118 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई तथा उन्हें दवा भी दिया गया . सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच की गई ताकि सही तरीके से महिलाओं का प्रसव कराया जा सके और शिशु मृत्यु दर को रोका जा सके. सामुदायिक उत्प्रेरक ने बताया कि स्वास्थ्य जांच का मुख्य उद्देश्य जच्चा बच्चा दोनों सही हो तथा गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.जांच शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस एन झा, सीएचओ विक्रम सिंह,विक्रम सिंह बैरवा,स्वस्थ कर्मी नीरज गुप्ता के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.
गुरुवार को चेवाड़ा नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में छठ घाट के सौंदर्य करण एवं पानी कि व्यवस्था को लेकर वार्ड पार्षद के साथ एक बैठक का किया गया आयोजन. इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष भी मौजूद थे, वही बारी-बारी से नगर पंचायत के वार्ड पार्षद एवं ग्रामीणों से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ घाट की को लेकर फीडबैक के लिए एवं छठ घाटों के साफ सफाई एवं पानी व्यवस्था के प्रबंध को लेकर चर्चा भी की गई इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं चेवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि त्यागी लोग मौजूद थे.
शेखपुरा।। शेखपुरा में रेल संबंधी होने वाले अपराध की प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर किऊल-गया रेलखंड पर अवस्थित शेखपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में नए रेल थाना भवन का उद्घाटन किया गया। यह रेल थाना भवन का उद्घाटन जमालपुर रेल डीएसपी इमरान परवेज आलम ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर रेल ओपी अध्यक्ष राम सुनेश सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए रेल डीएसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के बाद जल्द ही शेखपुरा रेल ओपी को थाना का दर्जा प्राप्त हो जाएगा। जहां लोगों द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा सकेगी। अभी प्राथमिकी दर्ज करने का काम शेखपुरा के किऊल रेल थाना में किया जाता है। शेखपुरा के अलावा जमालपुर रेल अन्तर्गत जमुई नवादा आदि स्टेशनों पर संचालित ओपी को थाना का दर्जा प्राप्त होगा।
विधिक सेवा दिवस पर जिले भर में लगाया गया जागरुकता शिविर। शेखपुरा।। गुरुवार को माननीय जिला एवम सत्र न्यायधीश श्री दिग्विजय कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा के द्वारा जिलेभर में विधिक सेवा दिवस मनाया गया। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सितेश कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिले में निःशुल्क कानूनी सहायता योजना के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए जिले के विभिन्न स्कूलों व पंचायतों में लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर्स के द्वारा पूरे जिले में विधिक जागरूकता शिविर लगाकर लोगों के बीच मुफ्त कानूनी सहायता योजना के बारे में जागरुकता फैलाई। साथ हीं सभी को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों एवं 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सभी के लिए न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देने और सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाता है। इस पहल का उद्देश्य व्यक्तियों को उनके अधिकारों और उन तरीकों के बारे में जानकारी देकर सशक्त बनाना है जिनके माध्यम से वे वित्तीय बाधाओं के बिना कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कानून और समुदाय के बीच की दूरी को पाटकरए जिला विधिक सेवा प्राधिकार एक अधिक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज बनाने की आकांक्षा रखता है। जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को मुफ्त कानूनी सहायता योजना के बारे में जागरुक करना है। मुख्य रूप से समाज के कमजोर वर्गों को लक्षित करना। इन वर्गों में महिलाएं, विकलांग व्यक्ति, अनुसूचित जनजाति, बच्चे अनुसूचित जाति मानव तस्करी के शिकार और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोग शामिल हैं।
शेखपुरा।। अरियरी प्रखंड क्षेत्र के मौलानगर गांव में पायनियर बीज कंपनी के 27पी38 किस्म धान की फसल के शानदार उपज होने पर पायोनियर बीज कंपनी के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर धान उत्पादन का प्रदर्शनी लगा कर अच्छे धान उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। साथ हीं मौजूद किसानों को पायनियर हाइब्रिड धान 27P38 के विशेषता के बारे में किसानों को बताया गया। इस प्रदर्शनी में धान की बालियों का दंगल भी कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित किसान प्रभुनाथ प्रसाद के द्वारा लाल फीता काट कर किया गया। इस प्रदर्शनी में किसान रामबरण कुमार के खेत के 5 गुणा 5 मीटर धान की क्राप कटिंग हुई। जिसमें पायोनियर धान 27पी38 धान की उपज 36 क्विंटल तथा किसान पप्पू कुमार के खेत में लगे अन्य कंपनी की लगे धान की क्राप कटिंग में महज 22 क्विंटल उत्पादन प्राप्त हुआ। जहां पायोनियर बीज कंपनी के धान तथा अन्य कंपनी के हाइब्रिड धान की तुलना किया गया। जिसमें पायोनियर धान फसल प्रत्येक एकङ में 14 क्विंटल अधिक उपज किया। इस मौके पर कपंनी के टीएसएम मनीष पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार मौजूद थे। मनीष पाठक ने किसानों को बताया कि पायनियर 27P38 अत्यधिक पैदावार देने वाला हाइब्रिड धान है।जिसकी वाली अन्य धान के मुकाबले लंबी, गुच्छेदार एवं वजनदार होती है। तथा ये हर मौसम में किसी दूसरे धान से जायदा उपज देती है। जिससे किसानों को अत्यधिक पैदावार मिलता है और किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त होता है। पवन कुमार ने किसानों को धान एवं सब्जी के फसल में लगने वाले बीमारियों और किट संबंधित जानकारी दिया। अच्छी उपज लेने वाले किसानों को समानित किया।
सियानी पंचायत के बेलछी मोड़ नहर पर लगाया गया पेड़ अज्ञात लोगों के द्वारा सैकड़ो पेड़ काट कर किया क्षतिग्रस्त. इस बात की जानकारी बुधवार को देते हुए वन पोशक करंडे गांव निवासी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जब क्षेत्र में जांच करने के लिए पीआरएस पहुंचा तो देखा कि वन पोशक के द्वारा लगाए गए सैकड़ो पेड़ को काटकर अज्ञात लोग ने क्षतिग्रस्त कर दिया. वही कांटे गए सैकड़ो पेड़ों के सूचना वन पोशाक के द्वारा सियानी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी मिस्त्री को दी गई.ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
बुधवार को पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने हेतु एकरामा तथा चकंदरा पंचायत एसडीओ तथा प्रखंड के अधिकारियों ने पहुंचे .इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के एकरामा एवं चकंदरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जमीन का चिन्हित करने हेतु एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार अंचल अधिकारी हलेंद्र कुमार एवं एकरामा पंचायत में एकरामा पंचायत के मुखिया हरिनंदन प्रसाद यादव तथा चकंदरा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार सिंह मौजूद थे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।