निजी विद्यालयों में संचालित वाहनों कि जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया जांच। शेखपुरा।। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर श्री आलोक राय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,बरबीघा- सह -जिला परिवहन पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में वाहनों की आवश्यकता को देखते हुए मंगलवार को शेखपुरा जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों यथा- उषा पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, शेखपुरा सेंट्रल स्कूल तथा नन्हें कदम पब्लिक स्कूल के वाहनों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा विद्यालय के वाहनों की भी जांच की गई है। ज्ञातव्य हो कि चुनाव तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार विभिन्न कोषांगो के माध्यम से तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जिले के अन्य जगहों पर भी वाहनों की जांच को लेकर सघन अभियान चलाया। इस अवसर उनके साथ मोटरयान निरीक्षक, कार्यालय कर्मी सहित विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे ।