चेवाड़ा शेखपुरा 16 जनवरी को जन समस्याओं को लेकर बरबीघा में लाल बाबू चौक (थाना चौक) के पास दिया जाएगा एक दिवसीय धरना राष्ट्रीय जन आंदोलन के उपाध्यक्ष धर्म उदय कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए.उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार बादल उपस्थित रहेंगे,जिसमें यह धरना प्रदर्शन विभिन्न मुद्दों को लेकर किया जाएगा.प्रमुख मुद्दा जैसे बरबीघा को अनुमंडल बनाया जाए. खाद की कालाबाजारी के खिलाफ .अस्पताल में अल्ट्रासाउंड अभिलंब चालू किया जाने कि मांग| . इत्यादि चीजों के लेकर या धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।