शेखपुरा जिले के चेवाड़ा अंचल में गललेश्वर के नेतृत्व में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन किया. गौरतलब है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन किय गया चेवाड़ा अंचल में भुलेश्वर यादव एवं बड़ी संख्या में किसान- मजदूर, छात्र- नौजवान एवं महिलाएं हाथ में डंडा और लाल झंडा लिए प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से जोरदार तरीके से नारा लगाते हुए मांग कर रहे थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, गैर लोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी सांसदों को निलंबन करना बंद करो एवं निलंबित सांसदों को निलंबन वापस लो, इस मौके पर उपस्थित सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, जिला कार्यकारी सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंहा शिवबालक सिंह, इत्यादि लोग मौजूद थे। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।