शेखपुरा शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देश पर मध्य विद्यालय कोसुम्भाघाट में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने किया। सर्वप्रथम बैठक में आये हुये अभिभावकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा स्वागत किया गया। यह बैठक पूर्वाह्न एक बजे से आयोजित की गई। बैठक में कक्षाओं में बच्चों के ठहराव, उनके शैक्षणिक प्रगति से लेकर कक्षाओं में उनके आचार-व्यवहार पर चर्चा की गई।