अनुदानी दर पर रवी बीज के वृद्धि होने से किसानों ने चेवाड़ा कृषि कार्यालय के समीप किया बिरोध प्रदर्शन. वहीं किसानों ने जानकारी देते हुए बताएं कि ओटीपी आ जाने के बाद भी रवि फसल के बीज नहीं मिल पाती है जिससे हम किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा सोमवार को रवि फसल बीज अनुदानित दर से अत्यधिक रहने के कारण किसानों ने लेने से इनकार किया तथा जब कृषि पदाधिकारी से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि मसूर चना अलग-अलग अनुदानित दर पर है जिसको लेकर वृद्धि की गई है उन्होंने बताया कि सिर्फ मसूर बीज का अनुदानित दर अधिक है.